नियोजित शिक्षकों का मूल दस्तावेज उपलब्ध कराने को ले डीएम को लिखा पत्र
लखीसराय : पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर निगरानी विभाग के द्वारा नियोजित शिक्षकों का शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक व मूल दस्तावेज की प्रति पंचायत सचिव के द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने को लेकर डीपीओ स्थापना एसबी राम ने डीएम को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है. स्थापना डीपीओ के द्वारा डीएम को लिखे पत्र में […]
लखीसराय : पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर निगरानी विभाग के द्वारा नियोजित शिक्षकों का शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक व मूल दस्तावेज की प्रति पंचायत सचिव के द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने को लेकर डीपीओ स्थापना एसबी राम ने डीएम को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है. स्थापना डीपीओ के द्वारा डीएम को लिखे पत्र में जिले में शिक्षक नियोजन 2006 से नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक व मूल प्रमाण पत्र की कम उपलब्धि की जानकारी दी गयी है.
कहा गया है कि इससे जांच कार्य प्रभावित हो रहा है. अब तक इन दस्तावेजों की उपलब्धता की विस्तृत जानकारी डीएम को दी गयी है. बताते चलें की स्थापना विभाग ने बीइओ व बीडीओ को पत्र देकर उक्त दस्तावेज उपलब्ध कराने का आग्रह किया था ताकि इसकी जांच निगरानी विभाग के द्वारा हो सके. बावजूद इसके अब तक कई पंचायत सचिवों के द्वारा उक्त कागजात की प्रति उपलब्ध नहीं करायी गयी है.