देसी शराब पर प्रतिबंध को ले डीएम ने की बैठक
लखीसराय : उत्पाद नीति 2015 के अंतर्गत मद्य निषेध हेतु जागरूकता को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने उत्पाद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जीविका के साथ संयुक्त रूप से बैठक की बैठक में पूर्ण शराबबंदी का लक्ष्य, प्रथम चरण में देसी शराब पर प्रतिबंध पर चर्चा की. कहा कि महिलायें इस अभियान […]
लखीसराय : उत्पाद नीति 2015 के अंतर्गत मद्य निषेध हेतु जागरूकता को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने उत्पाद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जीविका के साथ संयुक्त रूप से बैठक की बैठक में पूर्ण शराबबंदी का लक्ष्य, प्रथम चरण में देसी शराब पर प्रतिबंध पर चर्चा की. कहा कि महिलायें इस अभियान की केंद्र बिंदु है. इसलिए इसमें उसे बढ़ चढ़ कर अभियान में हिस्सा लेना होगा. नशामुक्त घोषित ग्राम को एक लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा. स्वयं सहायता समूहों को महत्वपूर्ण जवाबदेही दी गयी है. नशामुक्त ग्राम हेतु दावा उन्हें ही करना है.
इसमें आशा कार्यकर्ता को नशे से उत्पन्न होनेवाली बीमारियों के बारे में लोगों को आगाह करना है. भविष्य में पूर्ण शराबबंदी के लिए तैयारी की जानी है. अत: अवैध शराब से संबंधित जानकारी उत्पाद विभाग तथा पुलिस तक पहुंचाने का प्रयास किया जाये. उन्होंने उत्पाद विभाग को निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारियों को नयी उत्पाद नीति की जानकारी दें.
आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूकता पैदा करना होगा. शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों के माध्यम से इस जागरूकता अभियान को बढ़ावा देना, आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनना आदि निर्देशित किया गया है. मौके पर एडीएम किशोरी चौधरी, डीडीसी रमेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा मुकेश कुमार, डीपीएम मो खालिद हुसैन, उत्पाद अवर निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.