दहशत की धरती पर हुआ संगीत की मधुर बारिश

दहशत की धरती पर हुआ संगीत की मधुर बारिश सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर झूम उठे लोगफोटो 12(नृत्य प्रस्तुत करती मरियम पहाड़ी की छात्रा)सोनो : पुलिस द्वारा आयोजित सामाजिक चेतना कार्यक्रम में अनगिनत नक्सल घटनाओं से दहशतजदा चरकापत्थर की धरती पर गुरुवार को संगीत व नृत्य की जमकर बारिश हुई.कार्यक्रम के पहले दिन जब बच्चियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 6:50 PM

दहशत की धरती पर हुआ संगीत की मधुर बारिश सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर झूम उठे लोगफोटो 12(नृत्य प्रस्तुत करती मरियम पहाड़ी की छात्रा)सोनो : पुलिस द्वारा आयोजित सामाजिक चेतना कार्यक्रम में अनगिनत नक्सल घटनाओं से दहशतजदा चरकापत्थर की धरती पर गुरुवार को संगीत व नृत्य की जमकर बारिश हुई.कार्यक्रम के पहले दिन जब बच्चियों व अन्य कलाकारों ने अपने संगीत व नृत्य की प्रस्तुति दिया तो लोग झूम उठे़ कार्यक्रम के शुरुआती दो घंटे तक उपस्थित लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम में डुबकी लगते रहे़ कस्तूरबा विद्यालय सोनो व चरकापत्थर विद्यालय की छात्राओं के अलग अलग स्वागत गीत से प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम तब देश भक्ति से ओत प्रोत हो गया. जब महेश्वरी निवासी जाने माने गायक जगत मोहन पांडेय ने अपने स्वरचित राष्ट्र भक्ति गीत व कर्मा फिल्म का देश भक्त गीत हम जिएंगे हम मरेंगे ए वतन तेरे लिए को अपनी आवाज दिया़ प्रसिद्घ गायक बनारसी प्रसाद चंद्रवंशी व एसएसबी जवान की देश भक्ति गीत की प्रस्तुति ने भी खूब शमां बांधा़ मरियम पहाड़ी की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत दो रिकार्डिंग डांस को भी लोगो ने खूब सराहा.सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने अपने नृत्य से खूब तालियां बटोरी.

Next Article

Exit mobile version