एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने वद्यिुत विपत्र में गड़बड़ी को लेकर निकाली आक्रोश रैली
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विपत्र में गड़बड़ी को लेकर निकाली आक्रोश रैली फोटो : 1(आक्रोश रैली में भाग लेते एनएसयूआई कार्यकर्ता) जमुई . विद्युत विपत्र में व्याप्त गड़बड़ी के खिलाफ गुरूवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव प्रभात कुमार उर्फ चुनचुन सम्राट के नेतृत्व में स्थानीय कचहरी चौक से लेकर विद्युत कार्यालय तक आक्रोश […]
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विपत्र में गड़बड़ी को लेकर निकाली आक्रोश रैली फोटो : 1(आक्रोश रैली में भाग लेते एनएसयूआई कार्यकर्ता) जमुई . विद्युत विपत्र में व्याप्त गड़बड़ी के खिलाफ गुरूवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव प्रभात कुमार उर्फ चुनचुन सम्राट के नेतृत्व में स्थानीय कचहरी चौक से लेकर विद्युत कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव श्री कुमार ने कहा कि विद्युत विभाग के द्वारा मनमाने तरीके से मीटर रिडिंग किया जा रहा है और उपभोक्ताओं को अनाप सनाप बिजली बिल भेजा जा रहा है. जिससे उपभोक्ता मानसिक रूप से अपने आप को काफी प्रताडि़त महसूस कर रहे हैं. अगर दस दिनों के भीतर विभाग द्वारा अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया गया तो हमलोग कार्यालय में तालाबंदी कर सारा कार्य ठप कर देंगे और इसकी जबावदेही बिजली विभाग की होगी. श्री कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के इस रवैये से उपभोक्ता त्राहिमाम कर रहे हैं और लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. एनएसयूआई के सदस्यों द्वारा विद्युत कार्यपालक अभियंता के माध्यम से जिलाधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा गया.