एटीएम से फर्जी निकासी
एटीएम से फर्जी निकासी जमुई . सदर थाना क्षेत्र के बिहारी मुहल्ला निवासी श्रीकांत सिंह के भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या 30306304679 से कुछ युवकों द्वारा फर्जी तरीके से 77 हजार रूपया की निकासी कर ली गयी है. इस बाबत जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि गुरूवार को सुबह में कचहरी चौक […]
एटीएम से फर्जी निकासी जमुई . सदर थाना क्षेत्र के बिहारी मुहल्ला निवासी श्रीकांत सिंह के भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या 30306304679 से कुछ युवकों द्वारा फर्जी तरीके से 77 हजार रूपया की निकासी कर ली गयी है. इस बाबत जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि गुरूवार को सुबह में कचहरी चौक स्थित एसबीआई के एटीएम से मैंने अपने एटीएम कार्ड द्वारा तीन हजार रूपया की निकासी की. लेकिन राशि निकासी के बाद स्लीप नहीं निकलने पर मैंने एटीएम में मौजूद दो युवकों से स्लीप निकालने में सहयोग देने की बात कह कर अपना एटीएम का पिन बता दिया और उनलोगों ने मुझे स्लीप निकाल कर एटीएम कार्ड दे दिया. दोपहर में जब मैं स्टेट बैंक में अपना पासबुक अप टू डेट कराने गया तो देखा कि खाता से 77 हजार रूपया गायब है. मैंने आनन-फानन में स्टेट बैंक जमुई के मुख्य शाखा के प्रबंधक से मिल कर इस घटना की सूचना दी. इसके पश्चात उन्होने जांच किया तो देखा कि मेरे खाता से बरही (हजारीबाग) निवासी जगदीश पासवान के खाता संख्या 30780837784 पर 40 हजार रूपया ट्रांसफर कर दिया गया है और 37 हजार रूपया मेरे खाता से नकद निकासी कर ली गयी है. मैंने इस घटना के लिखित सूचना सदर थाना को दी.