जिला को साक्षर बनाने का लें संकल्प : डीएम

लखीसराय : गुरुवार को जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में डीएम उदय कूुमार सिंह ने अलग-अलग साक्षरता एवं आरएमएस की बैठक की. साक्षरता की बैठक में डीएम ने लखीसराय जिला को पूर्ण साक्षर बनाने पर बल दिया .उन्होंने इसके लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 1:26 AM

लखीसराय : गुरुवार को जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में डीएम उदय कूुमार सिंह ने अलग-अलग साक्षरता एवं आरएमएस की बैठक की. साक्षरता की बैठक में डीएम ने लखीसराय जिला को पूर्ण साक्षर बनाने पर बल दिया .उन्होंने इसके लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर हम जिला को पूर्ण साक्षर बनाने का संकल्प लें.

वहीं आरएमएस की बैठक में वार्षिक कार्य योजना 2015-16,वित्तीय वर्ष 2010-11 में स्वीकृत विज्ञान प्रयोगशाला, राष्ट्रीय माध्यमिक अभियान के तहत जिला प्रबंधन संरचना अंतर्गत कर्मियों के विस्तार व डाटा ऑपरेटर, संदेश वाहक जैसे नियोजन एजेंडों पर विचार-विमर्श किया गया. डीएम ने डीपीओ को निर्देश दिया कि आरएमएस के इस वित्तीय वर्ष की सारी योजनाओं को पूरा करें.

Next Article

Exit mobile version