डीजल अनुदान के लिए समय पर करें आवेदन
डीजल अनुदान के लिए समय पर करें आवेदन गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के किसानजो डीजल अनुदान के प्रथम किस्त की राशि के लिए अबतक आवेदन नहीं दिए है़ प्रथम किस्त की राशि हेतु अपना आवेदन कृषि कार्यालय में जमा कर दे.उक्त जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव प्रसाद ने देते हुए बताया की जो किसान अबतक डीजल […]
डीजल अनुदान के लिए समय पर करें आवेदन गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के किसानजो डीजल अनुदान के प्रथम किस्त की राशि के लिए अबतक आवेदन नहीं दिए है़ प्रथम किस्त की राशि हेतु अपना आवेदन कृषि कार्यालय में जमा कर दे.उक्त जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव प्रसाद ने देते हुए बताया की जो किसान अबतक डीजल अनुदान को लेकर आवेदन नहीं दिए हैं.जल्द से अपना आवेदन दे दें. जिससे उनके खाता में डीजल अनुदान राशि दिया जा सके . उन्होंने बताया की कृषिकों को प्रति एकड़ 10 लीटर डीजल पटवन अनुदान के लिए 300 रुपये दिया जायेगा़ इसके लिए डीजल खरीदी की अद्यतन रसीद अनुदान फार्म के साथ संलग्न कर कृषकों को कृषि कार्यालय में समर्पित करना पड़ेगा़