बैंक में हड़ताल के कारण लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना
बैंक में हड़ताल के कारण लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना हड़ताल की वजह से 5-7 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित फोटो : 7(बंद पड़ा यूनियन बैंक) जमुई . ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर आहुत हड़ताल की वजह से बैंक पहुंचने वाले ग्राहकों को खाली हाथ वापस लौटना […]
बैंक में हड़ताल के कारण लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना हड़ताल की वजह से 5-7 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित फोटो : 7(बंद पड़ा यूनियन बैंक) जमुई . ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर आहुत हड़ताल की वजह से बैंक पहुंचने वाले ग्राहकों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. बैंक कर्मियों की माने तो श्रम विरोधी नीति और कर्मचारी सेवा समझौता के उल्लंघन को लेकर बैंक एसोसिएशन की ओर से हड़ताल का आह्वान किया गया है. बैंक कर्मियों और पदाधिकारियों की हड़ताल की वजह से सभी बैंकों में ताले लटके रहे और कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ. बैंक कर्मियों की माने तो हड़ताल की वजह से लगभग 5-7 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ. बैंक कर्मियों की हड़ताल के कारण अपने आवश्यक कार्य से अथवा राशि निकासी करने या जमा करने के लिए बैंक पहुंचे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अपने आवश्यक कार्य से बैंक पहुंचे लोगों ने बताया कि अगर हमें मालूम होता कि आज लगभग सभी बैंकों कर्मी और अधिकारी हड़ताल पर हैं तो हमलोग परेशानी से बच जाते है, लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण बेवजह परेशान भी होना पड़ा और कोई कामकाज भी नहीं हो सका.