मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक

मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक फोटो : 2(बैठक में भाग लेते मुस्लिम समुदाय के लोग)जमुई . मुख्यालय स्थित सुन्नी उलेमा बोर्ड के कार्यालय परिसर में शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक हुई. बैठक में आरएसएस सदस्य कमलेश तिवारी द्वारा पैगबर-ए-इस्लाम के चरित्र पर आपत्तिजनक बात बोले जाने पर भर्त्सना किया गया. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 6:37 PM

मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक फोटो : 2(बैठक में भाग लेते मुस्लिम समुदाय के लोग)जमुई . मुख्यालय स्थित सुन्नी उलेमा बोर्ड के कार्यालय परिसर में शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक हुई. बैठक में आरएसएस सदस्य कमलेश तिवारी द्वारा पैगबर-ए-इस्लाम के चरित्र पर आपत्तिजनक बात बोले जाने पर भर्त्सना किया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि इसके विरोधस्वरुप आगामी 18 जनवरी को स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से एक मौन जुलूस निकाला जायेगा.इसके पश्चात आम सभा किया जायेगा. बैठक में भाग ले रहे सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सभा के उपरांत एक शिष्टमंडल के द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है. मौके पर समिति के संरक्षक के रूप में मौलाना कमरूद्दीन,मौलाना रियासत हुसैन व मौलाना सिगबतुल्लाह,संयोजक के रूप में मौलाना मोइनुल कादरी,हाजी मोहम्मद अली हुसैन अंसारी को अध्यक्ष,डा. मासूम रजा अमरथबी को उपाध्यक्ष,मौलाना जियाउर रसूल गफ्फारी को महासचिव,आफताब आलम अंसारी को सचिव तथा मौलाना रजाउल हौदा मल्लिक को कोषाध्यक्ष तथा 31 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. इस अवसर पर मौलाना सज्जाद मिस्बाही,मौलाना फारूख,हाफिज सिराजउद्दीन,मौलाना जाकिर फैजी,मौलाना यूसूफ बरकाती,मौलाना कारी वसीर,मो.शोहेल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version