जल्द ही होगा ललदैया काजवे नहर का नर्मिाण
जल्द ही होगा ललदैया काजवे नहर का निर्माण फोटो : 3(नहर का निरीक्षण करते विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी) खैरा : स्थानीय विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के साथ बड़ीबाग गिद्धेश्वर अपर किऊल जलाशय नहर योजना को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक श्री चौधरी ने […]
जल्द ही होगा ललदैया काजवे नहर का निर्माण फोटो : 3(नहर का निरीक्षण करते विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी) खैरा : स्थानीय विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के साथ बड़ीबाग गिद्धेश्वर अपर किऊल जलाशय नहर योजना को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक श्री चौधरी ने कहा कि किसानों के सिंचाई की समस्या को जल्द ही दूर करवाया जायेगा.किसानों की सिंचाई की समस्या को देखते हुए ललदैया काजवे नहर का निर्माण कार्य शीघ्र करवाया जायेगा.उन्होनें कहा कि बड़ीबाग बीयर की स्थिति में भी सुधार करवाया जायेगा. विधायक श्री चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र के अधिकतर लोग खेतीबारी पर ही निर्भर करते हैं.ऐसे में सिंचाई की व्यवस्था में सुधार करवाना अतिआवश्यक है. जिससे यहां के किसानों को काफी सहुलियत होगा. उन्होनें कहा कि इसे लेकर जल्द ही विभाग के अधिकारियों से विचार-विमर्श कर कार्य करवाने को कहा जायेगा. मौके पर विधायक श्री चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए डीजल अनुदान की राशि का वितरण प्रखंड मुख्यालय में करवाया जायेगा.इसके अलावे बड़ीबाग से किऊल नदी तक सड़क का निर्माण भी किया जायेगा.मौके पर पूर्व प्रमुख प्रभु यादव,कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह,देवी कुमारी,पीयूष कुमार,राजीव मंडल,योगेंद्र यादव,कुंज बिहारी,राजाराम शर्मा,कुणाल यादव,मुरारी पांडेय,वीरो यादव,पंकज पासवान,प्रमोद यादव,पंचायत समिति मदन मोहन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.