मानपुर तितायचक हॉल्ट में सुविधाओं का टोंटा

मानपुर तितायचक हॉल्ट में सुविधाओं का टोंटा फोटो संख्या:03चित्र परिचय-मानपुर तितायचक हॉल्ट पर खड़ी ट्रेनप्रतिनिधि, चाननदानापुर रेल डिवीजन अंतर्गत बंशीपुर व मननपुर रेलवे स्टेशन के बीच मानपुर तितायचक हॉल्ट पर यात्री सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. उक्त हॉल्ट की स्थापना सात दिसंबर 2008 में की गयी थी. हालात ये है कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 6:52 PM

मानपुर तितायचक हॉल्ट में सुविधाओं का टोंटा फोटो संख्या:03चित्र परिचय-मानपुर तितायचक हॉल्ट पर खड़ी ट्रेनप्रतिनिधि, चाननदानापुर रेल डिवीजन अंतर्गत बंशीपुर व मननपुर रेलवे स्टेशन के बीच मानपुर तितायचक हॉल्ट पर यात्री सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. उक्त हॉल्ट की स्थापना सात दिसंबर 2008 में की गयी थी. हालात ये है कि इस हाल्ट पर आज भी बिना सिग्नल के गाड़ियां रुकती हैं. यहां हाई लेवल प्लेटफाॅर्म की बात तो दूर यात्री सुविधा के नाम पर पेयजल, शौचालय, बिजली, टिकट खिड़की आदि सुविधाएं नदारद हैं. इस हॉल्ट से धनबह, महेशपुर, बतसपुर, तितायचक, जानकीडीह, मानपुर, मलिया, इटौन आदि दर्जन भर गांव के लोग यहां से रेल मार्ग से अपनी यात्रा आरंभ व समाप्त करते हैं. टिकट काउंटर नहीं होने की वजह से यहां से यात्रा शुरू करने वाले लोगों को बगैर टिकट के ही अपनी यात्रा प्रारंभ करनी पड़ती है. कई बार बगैर टिकट के यात्रा कर रहे लोगों को जेल की हवा भी खानी होती है. शौचालय के अभाव में महिला यात्रियों को शर्मशार होना पड़ता है. यहां हाई लेवल प्लेटफाॅर्म नहीं होने की वजह से अक्सर यात्रियों को दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गंवानी पड़ती है. यात्री शेड के अभाव में लोग बारिश के दिनों में लोगों के घरों के बरामदे पर खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार करते हैं. बिजली के अभाव में शाम ढलते ही परेशानी बढ़ जाती है. हॉल्ट पूरी तरह अंधेरे की आगोश में चला जाता है. ग्रामीण अवधेश यादव, वकील बिंद, संजय साव, आशुतोष कुमार, सुनील कुमार, अधिवक्ता नागेश्वर पासवान, अशोक यादव, अरूण पासवान आदि के मुताबिक विभागीय उपेक्षा के कारण इस हॉल्ट का विकास अवरूद्ध है. यात्री सुविधा बढ़ाने के लिये कई बार रेलवे के वरीय अधिकारियों को आवेदन दिया गया, लेकिन स्थिति ढाक के तीन पात बनी रही. क्या कहते हैं सहायक स्टेशन प्रबंधकसहायक स्टेशन प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी हॉल्ट में विभाग द्वारा यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version