नवोदय वद्यिालय में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन
नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन फोटो : 1 (परीक्षा देते अभ्यर्थी) 1ए(अभिभावकों की भीड़) जमुई . राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय,श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज,ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल,संत जोसेफ स्कूल,राजकीय मध्य विद्यालय खैरमा व डीएवी पब्लिक स्कूल मनियड्डा के प्रांगण में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश […]
नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन फोटो : 1 (परीक्षा देते अभ्यर्थी) 1ए(अभिभावकों की भीड़) जमुई . राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय,श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज,ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल,संत जोसेफ स्कूल,राजकीय मध्य विद्यालय खैरमा व डीएवी पब्लिक स्कूल मनियड्डा के प्रांगण में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. उक्त बातों की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा में जमुई,खैरा,सिकंदरा,अलीगंज,बरहट,लक्ष्मीपुर,गिद्धौर,झाझा,सोनो व चकाई के लगभग 3600 छात्र में से 2700 छात्र सम्मिलित हुए और 900 से अधिक छात्र अनुपस्थित पाये गये. डीईओ श्री झा ने बताया कि परीक्षा का आयोजन दोपहर 11:30 से लेकर 1:30 बजे तक किया गया. कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में वीक्षक और पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था.