नव नर्मिाण मोर्चा की बैठक संपन्न
नव निर्माण मोर्चा की बैठक संपन्नफोटो संख्या : 14लखीसराय. शनिवार को नव निर्माण मोर्चा के बैनर तले जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड सह हलसी प्रखंड के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता वरुण कुमार सिंह व संचालन पंचानंद शर्मा ने किया. बैठक समाजसेवी सुजीत कुमार के नेतृत्व में नव गठित लखीसराय नव निर्माण मोर्चा द्वारा […]
नव निर्माण मोर्चा की बैठक संपन्नफोटो संख्या : 14लखीसराय. शनिवार को नव निर्माण मोर्चा के बैनर तले जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड सह हलसी प्रखंड के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता वरुण कुमार सिंह व संचालन पंचानंद शर्मा ने किया. बैठक समाजसेवी सुजीत कुमार के नेतृत्व में नव गठित लखीसराय नव निर्माण मोर्चा द्वारा आयोजित किया गया. बैठक में सुजीत कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नये साल की बधाई दी. उन्होंने कहा कि किसान की ज्वलंत समस्या धान की खरीदारी है. इसके अलावे सरकारी लाभ नहीं मिल पाने पर चिंता व्यक्त की गयी. इसके लिए मुख्यमंत्री बिहार सरकार को जिला पदाधिकारी लखीसराय के माध्यम से आवेदन दिया गया. इसमें 18 जनवरी 2016 को जिला समाहरणालय केसमक्ष धरना का आयोजन किया जायेगा. इस बैठक में मुख्य रूप से गणमान्य लोग उपस्थित हुए. इसमें सुमन कुमार, सच्चिदानंद सिंह, कृष्टो यादव, धर्मेन्द्र पासवान, पंचानंद शर्मा, राम प्रवेश सिंह, किशोरी महतो, राजेन्द्र महतो, रामानुज सिंह, रौशन कुमार, धीरज कुमार, सौरव कुमार, भागीरथ राम, सिघेश्वर महतो, राजकुमार महतो के अलावे सैकड़ों किसान व कार्यकर्ता मौजूद थे.