profilePicture

मजदूर,किसान व सर्वहारा वर्ग की जनता अपने-अपने अधिकार के असली राह से ना भटके

मजदूर,किसान व सर्वहारा वर्ग की जनता अपने-अपने अधिकार के असली राह से ना भटके जमुई . सर्वहारा वर्ग की जनता,मजदूर व किसान अपने-अपने हक व अधिकार के असली राह से ना भटके और ग्रामीण जनता पुलिस की मिलीभगत से क्रांति का दुश्मन ना बने. उक्त बातों की अपील बिहार-झारखंड सीमांत जोनल प्रवक्ता लालजीत कोड़ा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 7:40 PM

मजदूर,किसान व सर्वहारा वर्ग की जनता अपने-अपने अधिकार के असली राह से ना भटके जमुई . सर्वहारा वर्ग की जनता,मजदूर व किसान अपने-अपने हक व अधिकार के असली राह से ना भटके और ग्रामीण जनता पुलिस की मिलीभगत से क्रांति का दुश्मन ना बने. उक्त बातों की अपील बिहार-झारखंड सीमांत जोनल प्रवक्ता लालजीत कोड़ा ने लोगों से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया. उन्होंने कहा कि देश आजाद होने के 70 वर्ष के बाद भी 127 करोड़ आबादी वाले हमारे देश की ग्रामीण और शहरी जनता आजादी के नाम पर गुलामी का जीवन जी रही है. देश के 90 प्रतिशत जनता के लिए अलग नीति और कानून बने है. क्रांति के राह पर चल कर गरीब-गुरूआ अपना राह तलाश चुके हैं और यह राह देख कर साम्राज्यवाद,सामंतवाद,पूंजीवाद,नौकरशाह,दलाल व तमाम शासक वर्ग पार्टियों को नहीं अच्छा लग रहा है. वैसे लोगों द्वारा हमारे मुक्ति के खिलाफ विभिन्न प्रकार का हथकंडे अपनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोभ तथा लालच दिखा कर गरीब जनता व गरीब आदिवासी को पुलिस अपना सहयोगी मुखबिर बना रही है. सामाजिक चेतना सह कौशल विकास कार्यक्रम में तैनात केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल चरकापत्थर थाना क्षेत्र में जन भागीदारी से सुदूरवत्ती इलाके के पिछड़े व अतिपिछड़े लोगों के हाथों को सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें सरकारी तंत्र द्वारा प्रदत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर ही कौशल विकास का अवसर देकर आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसमें स्थानीय लोगों की विभिन्न आवश्यकताओं और हितों से जुड़े विभिन्न पहलुओं को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है. भाकपा माओवादी इस कार्यक्रम का खंडन करती है.

Next Article

Exit mobile version