किसान मेले में करोड़ रुपये की कृषि यांत्रिक मशीनों का क्रय

किसान मेले में करोड़ रुपये की कृषि यांत्रिक मशीनों का क्रयकिसानों को 33 लाख का मिला उपादानप्रतिनिधि, लखीसरायशनिवार को सदर प्रखंड के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय उपादान सह कृषि यांत्रिक मेला संपन्न हो गया. इसमें 360 किसानों ने मेले में लगे स्टॉल से कृषि यंत्रों की क्रय किया. कुल मिलाकर एक करोड़ 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 7:40 PM

किसान मेले में करोड़ रुपये की कृषि यांत्रिक मशीनों का क्रयकिसानों को 33 लाख का मिला उपादानप्रतिनिधि, लखीसरायशनिवार को सदर प्रखंड के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय उपादान सह कृषि यांत्रिक मेला संपन्न हो गया. इसमें 360 किसानों ने मेले में लगे स्टॉल से कृषि यंत्रों की क्रय किया. कुल मिलाकर एक करोड़ 12 लाख 78 हजार सात सौ रुपये का क्रय किया. जिस पर कृषि विभाग द्वारा 33 लाख रुपये उपादान देकर किसानों को लाभान्वित किया गया. मेले के अंतिम दिन जिला कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश ने किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र की जानकारी देते हुए कहा कि इससे मजदूरों का बचाव होता ही है और पैदावार भी अधिक होती है. परंतु इसके कार्य करने की जानकारी किसानों अवश्य लेना चाहिए. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि कृषि यंत्र में कठिनाई होगी तो सीधे उन्हें जानकारी दें. आपकी समस्या का निष्पादन अविलंब किया जायेगा. वहीं जिला पौधा संरक्षण पदाधिकारी अरुण कुमार ने बड़हिया टाल में मसूर फसल पर रस्ट रोग के बचाव के बारे में जानकारी दी. जबकि कृषि वैज्ञानिक वीके सिंह ने जैविक खाद्य पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने वन्य प्राणियों के बचाव पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. इस मौके पर कृषि यांत्रिक प्रभारी विकास वैभव, विकास कुमार, निरंजन सुनील कुमार सिंह, निराला कुमार, मृत्युंजय कुमार, राजीव कुमार सहित सभी बीएओ, सभी कृषि समन्वयक किसाना सलाहकार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version