ट्रेनों का विलंब से परिचालन जारी

ट्रेनों का विलंब से परिचालन जारीजमालपुर : साहेबगंज लूप लाइन पर विभिन्न ट्रेनों के विलंब से परिचालन का सिलसिला लगातार जारी बना हुआ है. शनिवार को भी अनेकों लंबी दूरी की ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस तथा डाउन ब्रह्मपुत्र मेल 6-6 घंटे विलंब से चली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 9:52 PM

ट्रेनों का विलंब से परिचालन जारीजमालपुर : साहेबगंज लूप लाइन पर विभिन्न ट्रेनों के विलंब से परिचालन का सिलसिला लगातार जारी बना हुआ है. शनिवार को भी अनेकों लंबी दूरी की ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस तथा डाउन ब्रह्मपुत्र मेल 6-6 घंटे विलंब से चली. जबकि 22406 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 09:15 से 12 घंटे से अधिक विलंब से चली. वहीं डाउन फरक्का एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चल कर पहुंची. अप रूट की कई ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से विलंब से चली. न्यू फरक्का एक्सप्रेस, अप ब्रह्मपुत्र मेल, सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस तथा बांका राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस विलंब से चली.—————————–डीपीओ ने किया निरीक्षणजमालपुर : सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ कृष्ण कुमार दास ने शनिवार को कन्या मध्य विद्यालय नयागांव का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पठन पाठन की व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए अनेकों टिप्स दिये. हालांकि उन्होंने निरीक्षण के बाद सब कुछ सामान्य बताया. मौके पर प्रधानाध्यापिका पुष्पा लॉरेंस सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version