हथियार से लैस अपराधियों ने किया लूटपाट
हथियार से लैस अपराधियों ने किया लूटपाट चंद्रमंडीह(जमुई). बीते रात्रि थाना क्षेत्र के जेरुवाडीह निवासी अकलू दूबे के घर पर आये नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने लूट-पाट किया़ गृहस्वामी श्री दूबे ने बताया कि ग्यारह बजे के आसपास आठ-दस की संख्या में आये अपराधियों ने घर का दरवाजा खटखटा कर खोलने को कहा. हमलोगों द्वारा दरवाजा […]
हथियार से लैस अपराधियों ने किया लूटपाट चंद्रमंडीह(जमुई). बीते रात्रि थाना क्षेत्र के जेरुवाडीह निवासी अकलू दूबे के घर पर आये नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने लूट-पाट किया़ गृहस्वामी श्री दूबे ने बताया कि ग्यारह बजे के आसपास आठ-दस की संख्या में आये अपराधियों ने घर का दरवाजा खटखटा कर खोलने को कहा. हमलोगों द्वारा दरवाजा नहीं खोले जाने के बाद वे लोग जबरन दरवाजा खोलकर घर के अंदर प्रवेश कर गया और हमलोगों के साथ मारपीट करने लगा. अपराधियों ने हमलोगों को कब्जे में लेकर घर में रखा जेवरात,नगद सहित कपड़ा, बरतन आदि लूट लिया़ इस-दौरान हुए हो हल्ला क सुनकर ग्रामीणों को आते देख अपराधियों ने तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकला.अपराधियों के द्वारा किये गए मारपीट में अकलू दुबे, बेबी देवी, सीता देवी, सुमन कुमार आदि को चोट भी आई है़ जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. पीडि़त परिजन द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ बताते चलें कि इन दिनों थाना क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते मंसूबा, लूटपाट,चाेरी, छिनतई की घटना में काफी वृद्धि होने से क्षेत्र के लोग त्राहिमाम करने लगे हैं.