गोलीबारी से मुखिया के परिवार दहशत में
गोलीबारी से मुखिया के परिवार दहशत में फोटो : 2ए(घटना को लेकर मुखिया के घर पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़)अलीगंज . बीते शनिवार की रात्रि चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत के मुखिया के घर पर माओवादी नाम पर किये गये गोली बारी की घटना से पीडि़त परिवार सहित आसपास के लोग दहशत में है. […]
गोलीबारी से मुखिया के परिवार दहशत में फोटो : 2ए(घटना को लेकर मुखिया के घर पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़)अलीगंज . बीते शनिवार की रात्रि चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत के मुखिया के घर पर माओवादी नाम पर किये गये गोली बारी की घटना से पीडि़त परिवार सहित आसपास के लोग दहशत में है. मुखिया नगीना रविदास की पत्नी कुमारी रेखा देवी ने बतायी कि उक्त अपराधियों या नक्सलियों ने गांव के मोहन कुमार नामक एक युवक को कब्जे में ले कर उसे हमलोगों का घर बताने को कहा था. उक्त लोगों ने दरवाजा खुलवाने को लेकर काफी प्रयास किया. इसके उपरांत दरवाजा नहीं खुलने पर गोलीबारी करने लगा. घटना को लेकर मेरा पूरा परिवार रात भर दहशत में रहा. रात्रि में पुलिस को फोन से सूचना दिये जाने के बाद भी पुलिस नहीं आयी. उक्त लोग अपने आपको नक्सली बता रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि जाने के दौरान भी उक्त लोगों द्वारा ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग किया जा रहा था. साथ ही कह रहा था कि रंगदारी नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा.