मंगलवार को नहीं चलेगी पूर्वा एक्सप्रेस

मंगलवार को नहीं चलेगी पूर्वा एक्सप्रेस झाझा . घने कोहरे एवं ठंड की आशंका को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 8 जनवरी से 29 फरवरी तक हावड़ा-नयी दिल्ली के बीच चलने वाली कई रेलगांडि़यों को रद्द कर दिया है. जिसके चलते लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

मंगलवार को नहीं चलेगी पूर्वा एक्सप्रेस झाझा . घने कोहरे एवं ठंड की आशंका को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 8 जनवरी से 29 फरवरी तक हावड़ा-नयी दिल्ली के बीच चलने वाली कई रेलगांडि़यों को रद्द कर दिया है. जिसके चलते लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. एक तो जिसने पहले ही अपनी सीटें आरक्षित करा लिया है और अब रद्द रहने के चलते सफर नहीं कर पा रहे है. ऐसी हालात में लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. झाझा स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 12303 हावड़ा -नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस अप में मंगलवार को नहीं चलेगी एवं डाऊन में दिल्ली से बुधवार को नहीं चलेगी. पटना-हावड़ा जनशताब्दी 12024 एवं 12023 एक्सप्रेस मंगलवार,12333 अप हावड़ा -इलाहाबाद मंगलवार एवं शुक्रवार12334 इलाहाबाद-हावड़ा बुधवार एवं शनिवार को नहीं चलेगी. बताया कि 12369 अप हावड़ा-हरिद्वार हावड़ा से बुधवार को जबकि 12370 डाऊन हरिद्वार से गुरुवार को,13005 अप हावड़ा-अमृतसर हावड़ा से सोमबार एवं शुक्रवार जबकि 13006 डाउन अमृतसर से,13007 हावड़ा-श्रीनगर आभा तूफान एक्सप्रेस हावड़ा से बुधवार एवं शनिवार को तथा 13008 डाऊन श्रीनगर से मंगलवार एवं शुक्रवार को,13019 अप हावड़ा -काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से मंगलवार एवं शनिवार जबकि 13020 डाउन काठगोदाम से सोमबार और गुरुवार को ,13049 अप हावड़ा -अमृतसर हावड़ा से मंगलवार और 13050 डाउन अमृतसर से बुधवार को,13287अप दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस दुर्ग से सोमवार एवं गुरुवार तथा 13288 डाउन बुधवार एवं शनिवार को राजेंद्र नगर को,15027 अप हटिया -गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से सोमवार गुरुवार को तथा 15028 डाउन गोरखपुर से गुरुवार तथा रविवार को ,15047 अप कोलकाता-गोरखपुर कोलकाता से मंगलवार एवं 15048 डाउन गोरखपुर से सोमवार को तथा 13105 अप सियालदह-बलिया एक्सप्रेस सियालदह से सोमवार एवं गुरुवार जबकि बलिया से मंगलवार तथा शुक्रवार को नहीं चलेगी. रेल परिचालन के बाबत एसएम ने बताया कि ठंड की वजह से पहले भी ऐसे समय में रेल गाडि़यां रद्द होती रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >