यज्ञ को लेकर निकाली गयी झांकी

यज्ञ को लेकर निकाली गयी झांकी फोटो : 5(गांव भ्रमण करती झांकी) लक्ष्मीपुर . प्रखंड स्थित दिग्घी गांव में शुरू हो रही नौ दिवसीय यज्ञ को लेकर शनिवार को झांकी निकाली गयी. जिसमें भगवान विष्णु, शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण,राम-सीता के वेश में बालक-बालिकों का सजाकर प्रस्तुत किया गया. यज्ञ 13 जनवरी से प्रारंभ हो कर 21 जनवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:43 PM

यज्ञ को लेकर निकाली गयी झांकी फोटो : 5(गांव भ्रमण करती झांकी) लक्ष्मीपुर . प्रखंड स्थित दिग्घी गांव में शुरू हो रही नौ दिवसीय यज्ञ को लेकर शनिवार को झांकी निकाली गयी. जिसमें भगवान विष्णु, शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण,राम-सीता के वेश में बालक-बालिकों का सजाकर प्रस्तुत किया गया. यज्ञ 13 जनवरी से प्रारंभ हो कर 21 जनवरी तक चलेगा. यज्ञ समिति की ओर से धर्म प्रेमियों की उपस्थिति में झांकी को बेलाटांड, बरमनियां, दिग्घी गांव में भ्रमण कराते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंच कर धर्म ध्वजा फहरा कर यज्ञ का शंखनाद किया गया. यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजकुमार झा, सदस्य वसंत मंडल, मुन्ना वर्णवाल, परमेश्वर तांती, पप्पल झा, छोटू झा, सुनील झा तथा राघवेंद्र झा ने बताया कि इस महालक्ष्मी यज्ञ में हरियाणा के आचार्य जयदेव जी महाराज के अलावे कई विद्वान पंडित भाग लेंगे. यज्ञ परिसर में लोगों के मनोरंजन को लेकर मीनाबाजार, तारामाची, झूला आदि की भी व्यवस्था की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version