कैसे मनेगा पेंशनधारियों के घर मकर संक्रांति
कैसे मनेगा पेंशनधारियों के घर मकर संक्रांतिसूर्यगढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के 22 हजार पेंशनधारियों के घरों में मकर संक्रांति के अवसर पर दही चूड़ा के लाले पड़ेंगे. एक तरफ बीपीएल परिवार के साठ वर्ष से ऊपर की वृद्ध महिलाओं व पुरुषों के लिए सरकार पारिवारिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभुकों को भरण-पोषण के लिए चार […]
कैसे मनेगा पेंशनधारियों के घर मकर संक्रांतिसूर्यगढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के 22 हजार पेंशनधारियों के घरों में मकर संक्रांति के अवसर पर दही चूड़ा के लाले पड़ेंगे. एक तरफ बीपीएल परिवार के साठ वर्ष से ऊपर की वृद्ध महिलाओं व पुरुषों के लिए सरकार पारिवारिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभुकों को भरण-पोषण के लिए चार सौ रुपया महीना के हिसाब से दिया जाता है. वहीं पिछले सितंबर माह से पेंशन योजना राशि का लाभ लाभुकों को नहीं मिलने से पेंशन पर निर्भर वृद्ध लोगों को मकर संक्रांति पर्व की चिंता सताने लगी है. इस बाबत लाभुक सुलोचना देवी, सामरी देवी, आशा देवी व पार्वती देवी ने बताया कि विगत तीन-चार माह के पेंशन योजना का राशि नहीं उपलब्ध होने से भर पेट भोजन नसीब नहीं होता है. उस पर 15 जरवरी को मनाये जाने वाला मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर राशि नहीं रहने के कारण पर्व के लिये पेंशन मिलने के बाद जोह रहे हैं. ज्ञात हो कि मकर संक्रांति के अवसर पर स्नन दान व पूजा का अधिक महत्व माना गया. वहीं खाने को दाना नहीं तो वृद्ध लोग दान पूजा कैसे कर पायेंगे.
