सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर नहीं हुआ कोई कार्यक्रम

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर नहीं हुआ कोई कार्यक्रमसूर्यगढ़ा. एक तरफ जहां सुरक्षा सप्ताह 10 से 16 जनवरी तक मनाये जाने के अवसर पर सड़क पर चलने वाले नागरिक को सरकार द्वारा जागरूक करने का निर्देश दिया जाता है. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से या किसी सरकारी, गैर-सरकारी संस्थान की ओर लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:43 PM

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर नहीं हुआ कोई कार्यक्रमसूर्यगढ़ा. एक तरफ जहां सुरक्षा सप्ताह 10 से 16 जनवरी तक मनाये जाने के अवसर पर सड़क पर चलने वाले नागरिक को सरकार द्वारा जागरूक करने का निर्देश दिया जाता है. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से या किसी सरकारी, गैर-सरकारी संस्थान की ओर लोगों को जागरूक करने के लिए किसी प्रकार की झांकी-जुलूस, निर्देश व किसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित नहीं की गयी. जबकि इन दिनों प्रखंड क्षेत्र में सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी के अभाव में आये दिन लगातार लोगों को सड़क दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है. जबकि सड़क सुरक्षा के अंतर्गत ओवर लोडिंग, तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाना सहित कई मुख्य कार्य आता है व किसी प्रकार जिला परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा दिवस के अवसर पर सार्थक कदम उठाया गया.

Next Article

Exit mobile version