एसएफआइ का सेमिनार संपन्न

एसएफआइ का सेमिनार संपन्नफोटो संख्या : 09चित्र परिचय. सेमिनार का फीता काटकर शुभारंभ करते संयुक्त सचिव फोटो संख्या 10चित्र परिचय: उपस्थित एसएफआइ के कार्यकर्तालखीसराय. सोमवार को एसएफआइ का एक दिवसीय राजनैतिक कान्वेंशन सेमिनार नया बाजार धर्मशाला के प्रांगण में एसएफआइ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन संगठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 7:14 PM

एसएफआइ का सेमिनार संपन्नफोटो संख्या : 09चित्र परिचय. सेमिनार का फीता काटकर शुभारंभ करते संयुक्त सचिव फोटो संख्या 10चित्र परिचय: उपस्थित एसएफआइ के कार्यकर्तालखीसराय. सोमवार को एसएफआइ का एक दिवसीय राजनैतिक कान्वेंशन सेमिनार नया बाजार धर्मशाला के प्रांगण में एसएफआइ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन संगठन के अखिल भारतीय संयुक्त सचिव साथी सतरूप घोष ने किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्रों में बढ़ते दमनात्मक कदम का पुरजोर विरोध करते हुए हमें संघर्ष को तेज कर देना चाहिए. राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता शाहजफर इमाम ने कहा कि इस दौर में सबसे पहले सभी प्रकार के आकस्मिक और तकनीकि शिक्षा को बखुबी ग्रहण करना चाहिए. संगठन के पूर्व राज्य संयुक्त सचिव अजय कुमार ने कहा कि राज्य की सत्ता व्यवस्था शिक्षा के क्षेत्रों में दोरंगी नीति लागू कर रखी है. सम्मेलन को संगठन के राज्य उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, राज्य सचिव अर्मत्य सेन, सरोज कुमार प्रसाद, स्वागताध्यक्ष मोती साव अरुण वर्मा आदि ने भी संबोधित किया. वहीं ऐकेडमिक कैलेंडर, वार्षिक कैलेंडर का समय पर प्रकाशन नहीं होने से छात्रों क जीवन अंधकार पूर्ण और नरकीय बन चुका है. अत: शिक्षा को रोजगार परक बनाने के लिए संघर्ष तेज कर सरकार से अपना हक छीन कर लेने का संकल्प लिया.

Next Article

Exit mobile version