उद्धारक का बाट जोह रहा है सोनो-कटियारी पथ
उद्धारक का बाट जोह रहा है सोनो-कटियारी पथ कच्ची सड़क में बने है बड़े-बड़े गड्ढेसरकारी उदासीनता के बाद गांव के युवक श्रमदान से भर रहे सड़क के गड्ढे फोटो: 11(सड़क के गड्ढों को भरते युवक)प्रतिनिधि, सोनोसड़कों का जाल बिछाने के सरकारी दावों के बीच प्रखंड मुख्यालय सोनो से कटियारी जाने वाला पथ वर्षोँ से अपने […]
उद्धारक का बाट जोह रहा है सोनो-कटियारी पथ कच्ची सड़क में बने है बड़े-बड़े गड्ढेसरकारी उदासीनता के बाद गांव के युवक श्रमदान से भर रहे सड़क के गड्ढे फोटो: 11(सड़क के गड्ढों को भरते युवक)प्रतिनिधि, सोनोसड़कों का जाल बिछाने के सरकारी दावों के बीच प्रखंड मुख्यालय सोनो से कटियारी जाने वाला पथ वर्षोँ से अपने उद्धारक का बाट जोह रहा है़ बस स्टैंड स्थित मुख्य सड़क से कटियारी गांव जाने वाले कच्ची रास्ते में बने बड़े-बड़े गड्ढे खतरे को आमंत्रित कर रहा है़ इस रास्ते में वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है़ ऐसा नही कि इस रास्ते में आबादी नही है बावजूद इसके न तो स्थानीय इकाई द्वारा इसे बनवाया गया और न ही जिला स्तर के किसी भी योजना से इसका उद्धारक हुआ़ राहगीरों को सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होती है़ जहां प्रखंड के दूरस्थ गांव भी पक्की सड़क से अछूते नहीं रहे वहीं इस कच्ची सड़क को उपेक्षित कर दिया गया़ स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर,सिओन पब्लिक स्कुल, लाइफ केयर सेंटर नसिंर्ग होम इसी रास्ते पर अवस्थित है़ बच्चों के स्कूल वाहन व एम्बुलेंस किसी तरह हिचकोले खाते इस रास्ते पर गुजरते है. इस सड़क के प्रति प्रशासनिक उदासीनता को देख कर कटियारी गांव के कुछ युवकों ने रविवार को श्रम दान कर गड्ढों को भरने का मन बनाया़ उक्त गांव के बंटी सिंह, राजीव सिंह, राहुल कुमार, राजा कुमार, जय शंकर सिंह,अभय कुमार, चंदन कुमार, शिवम कुमार, अभिषेक कुमार, गौरव कुमार सहित कई युवकों ने हाथ में कुदाल व फावड़ा उठा कर खुद गड्ढों की भराई करने में जुट गये. कार्य कर रहे युवकों ने बताया कि आखिर सरकार हमारे रास्ते को क्यों नहीं बनवा रही है़ इतनी खराब स्थिति में इस सड़क के होने के बावजूद प्रशासनिक तौर पर यह सड़क उपेक्षित क्यों है़