थानाध्यक्ष चंद्रदीप का बयान
थानाध्यक्ष चंद्रदीप का बयान अलगीगंज(जमुई) . मुखिया नगीना रविदास द्वारा शनिवार रात्रि में घटना की सूचना के देने के बाद रविवार सुबह घटनास्थल (मुखिया के घर) पहुंची पुलिस के बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस बिलंब से घटनास्थल पर पहुंची थी. थानाध्यक्ष ने बताया इसके पूर्व […]
थानाध्यक्ष चंद्रदीप का बयान अलगीगंज(जमुई) . मुखिया नगीना रविदास द्वारा शनिवार रात्रि में घटना की सूचना के देने के बाद रविवार सुबह घटनास्थल (मुखिया के घर) पहुंची पुलिस के बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस बिलंब से घटनास्थल पर पहुंची थी. थानाध्यक्ष ने बताया इसके पूर्व भी कई घटनाओं में नक्सलियों जाल बिछाकर पुलिस को घेरने का प्रयास किया है. जिसे देखते हुए पुलिस को विशेष एहतियात बरतना पड़ता है.