हेडिंग : मुखिया के घर गोलीबारी, मांगी रंगदारी

हेडिंग : मुखिया के घर गोलीबारी, मांगी रंगदारी -दहशत में हैं परिजन सहित ग्रामीण फोटो : 2ए(घटना को लेकर मुखिया के घर पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़.प्रतिनिधि, अलीगंज चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत के मुखिया के घर शनिवार रात्रि माओवादी के नाम पर गोलीबारी की गयी. इस घटना से पीड़ित परिवार सहित आसपास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:18 PM

हेडिंग : मुखिया के घर गोलीबारी, मांगी रंगदारी -दहशत में हैं परिजन सहित ग्रामीण फोटो : 2ए(घटना को लेकर मुखिया के घर पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़.प्रतिनिधि, अलीगंज चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत के मुखिया के घर शनिवार रात्रि माओवादी के नाम पर गोलीबारी की गयी. इस घटना से पीड़ित परिवार सहित आसपास के लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की और कहा कि रंगदारी नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा. मुखिया नगीना रविदास की पत्नी कुमारी रेखा देवी ने बताया कि कुछ लोग गांव के ही मोहन कुमार को कब्जे में लिया और उसे हमलोगों का घर बताने को कहा. इसके बाद सभी लोग घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. दरवाजा नहीं खुलने पर गोलीबारी करने लगे. सभी लोग अपने आप को नक्सली बता रहे थे. इस घटना से पूरा परिवार रात भर दहशत में रहा. रात्रि में फोन से सूचना दिये जाने के बाद भी पुलिस नहीं आयी. इधर हथियार से लैस अपराधियों ने किया लूटपाटचंद्रमंडीह (जमुई). जेरुवाडीह निवासी अकलू दुबे के घर पर शनिवार रात नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने लूटपाट किया़ इस दौरान अपराधियों ने अकलू दुबे, बेबी देवी, सीता देवी, सुमन कुमार के साथ मारपीट भी की. घटना में सभी को गंभीर चोटें आयी हैं. सभी का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ गृहस्वामी श्री दुबे ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे के आसपास आठ-दस की संख्या में आये अपराधियों ने घर का दरवाजा खटखटा कर खोलने को कहा. इसके बाद वे लोग जबरन दरवाजा खोल कर घर के अंदर प्रवेश कर गये और हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे. अपराधियों ने हमलोगों को कब्जे में लेकर घर में रखे जेवरात, नगद, कपड़ा, बरतन आदि लूट लिये. इस दौरान हुए हो-हल्ला सुन कर ग्रामीणों को आते देख अपराधियों ने तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले.

Next Article

Exit mobile version