टेट पास शक्षिक संघ की प्रखंड स्तरीय टीम का गठन
टेट पास शिक्षक संघ की प्रखंड स्तरीय टीम का गठन गिद्धौर. प्रखंड स्थित बीआरसी भवन सोमवार को टेट पास शिक्षकों की एक बैठक बटेश्वर राम की अध्यक्षता में की गयी. मौके पर सदस्यों द्वारा शिक्षक संघ के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसमें अध्यक्ष पद पर शिक्षक संजय यादव, सचिव के लिए आशीष कुमार […]
टेट पास शिक्षक संघ की प्रखंड स्तरीय टीम का गठन गिद्धौर. प्रखंड स्थित बीआरसी भवन सोमवार को टेट पास शिक्षकों की एक बैठक बटेश्वर राम की अध्यक्षता में की गयी. मौके पर सदस्यों द्वारा शिक्षक संघ के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसमें अध्यक्ष पद पर शिक्षक संजय यादव, सचिव के लिए आशीष कुमार भारती, संयोजक के लिए बटेश्वर राम, कोषाध्यक्ष पद हेतु शिक्षक संजय कुमार यादव का नाम प्रस्ताव में लाया गया. जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया. कमेटी के गठन के उपरांत उपस्थित शिक्षक सदस्यों ने संघ के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को माला पहन कर उनका स्वागत किया व उन्हें बधाई दी़ बैठक में संगठन विस्तार व कोष गठन को लेकर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. मौके पर शिक्षक मो वसीम अंसारी, विकास कुमार राव, दीपक कुमार, रंजन कुमार साव, नीरज कुमार सहित दर्जनों टेट पास शिक्षक मौजूद थे.