18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर निकाली गयी रैली

27 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर निकाली गयी रैली फोटो : 1(रैली को हरी झंडी दिखाते डीएम डा कौशल किशोर व अन्य) प्रतिनिधि, जमुईजिलाधिकारी डा कौशल किशोर ने सोमवार को स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से 27वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग और विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा निकाली गयी रैली को […]

27 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर निकाली गयी रैली फोटो : 1(रैली को हरी झंडी दिखाते डीएम डा कौशल किशोर व अन्य) प्रतिनिधि, जमुईजिलाधिकारी डा कौशल किशोर ने सोमवार को स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से 27वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग और विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा निकाली गयी रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में भाग ले रहे बच्चे हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, नशा का सेवन करके वाहन ना चलायें, वाहन चलाते वक्त मोबाईल का प्रयोग ना करें, कार व जीप चलाते समय सेफ्टी बेल्ट का प्रयोग करें, बिना परमीट व निबंधन के वाहन ना चलायें आदि नारे लगा रहे थे. रैली स्टेडियम से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करती हुई पुन: स्टेडियम पहुंच कर समाप्त हो गयी. मौके पर उपस्थित बच्चों व लोगों को संबोधित करते हुए डीएम श्री किशोर ने कहा कि 16 जनवरी तक जिला प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान सभी निजी व सरकारी विद्यालय में भाषण, निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दोपहिया व चारपहिया वाहन चलाते वक्त लोग परिवहन के नियमों का पालन अवश्य करें और सावधानी अवश्य बरतें, क्योंकि वाहन परिचालन में असावधानी जानलेवा हो सकती है. उन्होंने कहा कि सबों का जीवन अनमोल है और लोगों के जीवन को बचाने के लिए सरकार की ओर से एक प्रयास किया जा रहा है. यह अभियान तभी सफल होगा, जब लोग पूरी तरह से यातायात के नियमों का पालन करने लगेंगे. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल, मोटरयान निरीक्षक अजय कुमार, प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामाकांत सिंह, पवन कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिंह, महेश कुमार,जयप्रकाश सिंह, डा मनोज कुमार सिन्हा के अलावे अलफलाह पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, जवाहर उच्च विद्यालय, नेहरू उच्च विद्यालय, राईिजंग पब्लिक स्कूल, डीपीएस समेत विभिन्न विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें