अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा का आयोजन

अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा का आयोजन फोटो : 8(शोक सभा में भाग लेते अधिवक्ता) जमुई. स्थानीय व्यवहार न्यायालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह के निधन पर जिला व सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित न्यायाधीश व न्यायिक पदाधिकारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 6:47 PM

अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा का आयोजन फोटो : 8(शोक सभा में भाग लेते अधिवक्ता) जमुई. स्थानीय व्यवहार न्यायालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह के निधन पर जिला व सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित न्यायाधीश व न्यायिक पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की. इस अवसर पर एडीजे राजेश कुमार समेत सभी न्यायाधीश व न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर जिला विधिक संघ की ओर से शर्मा चंदेश्वर उपाध्याय की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम उपस्थित अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इसके पश्चात सभी अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखने और स्व. देवेंद्र सिंह की पत्नी को तीस हजार रूपया सहायता के तौर पर देने का निर्णय लिया. इस अवसर पर महासचिव सकलदेव यादव, पूर्व अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, देवेंद्र प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार सिंह, रामाकांत सिंह, शिशिर दूबे, कैलाश प्रसाद अडूकिया, देवकी सिंह, हरि यादव, अजय कुमार सिंह समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version