विधायक ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

विधायक ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फोटो: 14(फीता काट कर मैच का उद्घाटन करते स्थानीय विधायक डा रविंद्र यादव व उपस्थित लोग)प्रतिनिधि, गिद्धौरप्रखंड स्थित गंगरा मैदान में जय बाबा कोकिलचंद क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक डा रविंद्र यादव ने फीता काटकर किया गया.मौके पर अपने संबोधन में विधायक श्री यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:35 PM

विधायक ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फोटो: 14(फीता काट कर मैच का उद्घाटन करते स्थानीय विधायक डा रविंद्र यादव व उपस्थित लोग)प्रतिनिधि, गिद्धौरप्रखंड स्थित गंगरा मैदान में जय बाबा कोकिलचंद क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक डा रविंद्र यादव ने फीता काटकर किया गया.मौके पर अपने संबोधन में विधायक श्री यादव ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. आवश्यकता है उस प्रतिभा को उजागर करने की. उन्होंने खिलाड़ियों से पूरी तन्मयता के साथ खेलने की बात करते हुए कहा कि आप खेल के माध्यम से भी अपना तथा अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर सकते है. मौके पर उपस्थित कोल्हुआ पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने भी आयोजक सहित खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से भी समाज में भाईचारा में वृद्धि होती है तथा खिलाड़ियों का स्वास्थ्य भी सही रहता है. सोमवार को उक्त टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बीसीसी किक्रेट क्लब रोहिणी देवघर बनाम राज स्पोटर्स किक्रेट क्लब झाझा के बीच खेला गया. राज स्पोटर्स किक्रेट क्लब झाझा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 09 विकेट खोकर 117 रन बनाया. जवाब में बल्लेबाजी करने आयी बीसीसी किक्रेट क्लब रोहिणी टीम के खिलाड़ी निर्धारित ओवर में 101 रन ही सिमट गयी. मैच समाप्ति उपरांत सबसे अधिक रन बनाने वाले झाझा टीम के खिलाड़ी राजा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. विजेता टीम को विधायक रविंद्र यादव के हाथों पुरस्कृत भी किया गया.मैच में उद्घोषक की भूमिका राकेश कुमार सिंह ने निभाया.मैच के सफल आयोजन में गुंजन कुमार, गौतम कुमार, राहुल कुमार, सोनू कुमार, राघवेन्द्र कुमार, विभूति कुमार की सराहनीय भूमिका निभाया. गंगरा मुखिया बिलायती सिंह, सरपंच मुन्ना सिंह, ग्रामीण वासुकी सिंह, कल्याण सिंह, मनी सिंह, उचित सिंह सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version