कक्षा संचालन के समय खेलते हैं बच्चे
विद्यालय में मौजूद शिक्षक लेते हैं धूप का आनंद विद्यालयों में कक्षा संचालन के समय नहीं हुई थी प्रार्थना लखीसराय : जिले के सरकारी विद्यालयों में व्यवस्था में सुधार के तमाम प्रयास धरातल पर हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते. कक्षा संचालन में समय सीमा का पालन नहीं हो रहा. […]
विद्यालय में मौजूद शिक्षक लेते हैं धूप का आनंद
विद्यालयों में कक्षा संचालन के समय नहीं हुई थी प्रार्थना
लखीसराय : जिले के सरकारी विद्यालयों में व्यवस्था में सुधार के तमाम प्रयास धरातल पर हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते. कक्षा संचालन में समय सीमा का पालन नहीं हो रहा. नियमों के मुताबिक विद्यालयों में सुबह 9 बजे से कक्षा का संचालन होना चाहिए, लेकिन शायद ही विद्यालय में निर्धारित समय पर कक्षा का संचालन शुरू हो पाता है.
सोमवार को प्रभात खबर ने सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के खावा-झपानी सीआरसी अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खावा चांयटोला, मध्य विद्यालय खावा झपानी के अलावे कन्या मध्य विद्यालय, सूर्यगढ़ा सीआरसी के प्राथमिक विद्यालय कटेहर का जायजा लिया तो ऐसी ही स्थिति सामने आयी.
कहते हैं बीइओ
बीइओ रामविलास प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में कक्षा संचालन के लिये निर्धारित समय-सीमा का पालन होना है. उन्होंने बताया कि विद्यालय की व्यवस्था को दुरुस्त की जायेगी. उक्त विद्यालयों की व्यवस्था के बारे में जानकारी लेकर कार्रवाई की जायेगी.