हत्या मामले के दो आरोपी गिरफ्तार
लखीसराय : पश्चिम बंगाल व सूर्यगढ़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान में सूर्यगढ़ा से लूटपाट व हत्या के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पश्चिम बंगाल के पोस्ता थाना जिला सेंट्रल डिवीजन अंतर्गत एक काॅम्प्लेक्स में लूटपाट कर सिक्यूरिटी गार्ड की हत्या करने के बाद फरार राहुल कुमार व राजीव कुमार की […]
लखीसराय : पश्चिम बंगाल व सूर्यगढ़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान में सूर्यगढ़ा से लूटपाट व हत्या के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पश्चिम बंगाल के पोस्ता थाना जिला सेंट्रल डिवीजन अंतर्गत एक काॅम्प्लेक्स में लूटपाट कर सिक्यूरिटी गार्ड की हत्या करने के बाद फरार राहुल कुमार व राजीव कुमार की गिरफ्तारी सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खालिकपुर सूर्यपुरा से की गयी.
18 दिसंबर 2015 की घटना
सोमवार को एसपी अशोक कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 18 दिसंबर 2015 को पश्चिम बंगाल
हत्या मामले के…
के पोस्ता थाना क्षेत्र में तीन अपराधियों ने एक काॅम्प्लेक्स में लूटपाट के दौरान सिक्यूरिटी गार्ड रंजीत विश्वास की हत्या कर दी थी. इसके संदर्भ में पोस्ता थाना कांड संख्या 376/15 दिनांक 18 दिसंबर 2015 को दर्ज किया गया था. पश्चिम बंगाल की पुलिस ने छापेमारी के दौरान जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र से घटना में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
दोनों ने संलिप्तता स्वीकार की
एसपी ने बताया कि दोनों पश्चिम बंगाल में मारबल लगाने का काम करते थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त तीसरे अपराधी को भी गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले से गिरफ्तार दोनों अपराधियों को पश्चिम बंगाल पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी. छापेमारी अभियान में पश्चिम बंगाल पोस्ता थाना के पुअनि गौतम दास एवं सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार के साथ दीपक कुमार, नीरज कुमार, राजकिशोर प्रसाद आदि शामिल थे.