स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण
स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण फोटो 1 सी(प्रतिमा का अनावरण करते मठाधिश चिरानंद स्वामी व अन्य) सिमुलतला. मंगलवार को सिमुलतला बाजार के लट्ट्रू पहाड़ मोड पर विद्युत विभाग के लेखा पदाधिकारियों बीएन गांगुली द्वारा स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया गया. उक्त प्रतिमा स्वामी जी के 153 वीं जयंती पर लट्टू […]
स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण फोटो 1 सी(प्रतिमा का अनावरण करते मठाधिश चिरानंद स्वामी व अन्य) सिमुलतला. मंगलवार को सिमुलतला बाजार के लट्ट्रू पहाड़ मोड पर विद्युत विभाग के लेखा पदाधिकारियों बीएन गांगुली द्वारा स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया गया. उक्त प्रतिमा स्वामी जी के 153 वीं जयंती पर लट्टू पहाड़ के निकट स्थित श्री राम कृष्ण मठ के सौजन्य से स्थापित की गयी. मौके पर श्री गांगुली ने अपने संबोधन में स्वामी जी के विचारों व सपनों से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने स्वामी जी के सपनों को साकार करने के लिए युवा शक्ति को कदम आगे बढ़ाने की अपील की. प्रतिमा अनावरण के दौरान रामकृष्ण मठ के मठाधिश चित्रानंद स्वामी भाव विभोर हो गये. मौके पर पूर्व मुखिया भूषण यादव, जितेंद्र कुमार, रणवीर सिंह, शिवकुमार मंडल, महेश पांडेय, एसएसबी इंस्पेक्टर रतन बहादुर राय, संतोष झा, विष्णुकांत जोशी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
