असामाजिक तत्वों का अड्डा बना मंदिर परिसर

असामाजिक तत्वों का अड्डा बना मंदिर परिसर गिद्धौर. गिद्धौर प्रखंड के अधिकांश मंदिर इन दिनों असमाजिक तत्वों का अड्डा बनकर रह गया है़ जिससे इस इलाके के श्रद्धालुओं को इन मंदिरों में पूजा करने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि गिद्धौर के पंचमंदिर, बाबा बुढ़ानाथ मंदिर, बजरंग बली मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:39 PM

असामाजिक तत्वों का अड्डा बना मंदिर परिसर गिद्धौर. गिद्धौर प्रखंड के अधिकांश मंदिर इन दिनों असमाजिक तत्वों का अड्डा बनकर रह गया है़ जिससे इस इलाके के श्रद्धालुओं को इन मंदिरों में पूजा करने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि गिद्धौर के पंचमंदिर, बाबा बुढ़ानाथ मंदिर, बजरंग बली मंदिर जैसे प्राचीन व प्रतिश्ठित मंदिरों में दिन भर गंजेड़ियों व नशेड़ियों की जमात लगी रहती है़ जिससे दिन ब दिन मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल होती जा रही है़ इन मंदिरों में पूजा अर्चना करने को लेकर आने वाले श्राद्घालु अब मंदिर परिसर में पूजा अर्चना को लेकर कतराने लगे हैं. शाम हो या सुबह दिन भर इन मंदिरों में असामाजिक तत्व शराब व गांजे के नशे में धुनि रमाये रहते हैं. जिससे खासकर महिला श्रद्धालु पूजा अर्चना को ले असहज महसूस करने लगी हैं. मामले को लेकर श्रद्धालुओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से यहां से नशेड़ियों का जमावड़ा हटवाने की मांग की है. कहा है कि अगर प्रशासनिक स्तर पर इन मंदिरों को असामाजिक तत्वों से शीघ्र मुक्त नहीं करवाया गया तो इन धार्मिक स्थलों की प्रतिष्ठा धूमिल हो जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version