अनुश्रवण व निगरानी समिति की बैठक

अनुश्रवण व निगरानी समिति की बैठक फोटो : 5(बैठक में भाग लेते सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी व अन्य) प्रतिनिधि, जमुईअनुश्रवण व निगरानी समिति के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने खाद्यान्न उठाव व वितरण की रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:55 PM

अनुश्रवण व निगरानी समिति की बैठक फोटो : 5(बैठक में भाग लेते सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी व अन्य) प्रतिनिधि, जमुईअनुश्रवण व निगरानी समिति के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने खाद्यान्न उठाव व वितरण की रिपोर्ट आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा नहीं उपलब्ध कराये जाने व वितरण के पूर्व ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार कराने की मांग की, ताकि लोगों को खाद्यान्न के वितरण की जानकारी ससमय मिल सके. साथ ही पंचायत निगरानी समिति के देखरेख में जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा खाद्यान्न का उठाव व वितरण कराने की बात कही. इस दौरान राशन किरासन कूपन वितरण की समीक्षा की गयी और रेणुका गैस एजेंसी को कड़ी फटकार लगाते हुए वितरण व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही वितरण में अनियमितता पाये जाने की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की भी बात कही. सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को समुचित संसाधन उपलब्ध कराने व निर्धारित दर पर राशन किरासन का वितरण कराने व सिकंदरा में रेणुका गैस एजेंसी का वितरण केंद्र स्थापित करने की मांग की. उन्होंने होटल में छापेमारी कर घरेलू गैस के प्रयोग पर रोक लगाने की मांग की. बैठक में कुछ सदस्यों ने कूपन का वितरण पंचायत सचिव द्वारा नहीं करने पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा लोगों को अनाज नहीं दिये जाने पर परेशानी होने की बात कही. एसडीओ विजय कुमार ने सभी प्रखंड आपूर्ति को दो दिनों के भीतर कूपन का वितरण हर हाल में कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष राजेंद्र यादव, उपाध्यक्ष बदमिया देवी, जिप सदस्य ब्रह्मदेव रावत, नुनदेव मांझी, श्यामा पांडेय, संगीता देवी, सावित्री देवी, धनेश्वरी देवी, जानकी देवी, प्रखंड प्रमुख मंजू देवी, नागेश्वर यादव, आलमगीर अंसारी, राजद जिलाध्यक्ष अशोक राम, जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, भाकपा नेता गजाधर रजक के अलावे दर्जनों प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व किरासन तेल वितरक व गैस वितरक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version