अपराध. तीन लाख के सोने-चांदी का आभूषण ले गये चोर
आभूषण दुकान में चोरी टाउन थाना क्षेत्र की घटना पहले भी दो बार दुकान में हो चुकी है चोरी लखीसराय : सोमवार की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के महावीर स्थान के समीप भगवती ज्वेलर्स में चोरों ने पीछे से खिड़की तोड़ कर तीन लाख का सोने-चांदी का आभूषण चोरी कर लिया. घटना की जानकारी […]
आभूषण दुकान में चोरी
टाउन थाना क्षेत्र की घटना
पहले भी दो बार दुकान
में हो चुकी है चोरी
लखीसराय : सोमवार की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के महावीर स्थान के समीप भगवती ज्वेलर्स में चोरों ने पीछे से खिड़की तोड़ कर तीन लाख का सोने-चांदी का आभूषण चोरी कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच की. जानकारी के अनुसार दुकान संचालक सोमवार को अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे,
सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे और शटर खोला तो दुकान में रखा सामान बिखरा मिला. यह देख प्रतिष्ठान संचालक के होश उड़ गये. छानबीन करने पर दुकान के पीछे खिड़की का पल्ला उखड़ा हुआ मिला. तत्काल इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गयी.
बोले दुकान संचालक
दुकान संचालक प्रवीण कुमार ने बताया दुकान में पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है. इसके पहले 10 जनवरी 2014 को भी चोरी हुई थी उस मामले में भी कोई खुलासा नहीं हो पाया है. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने कहा कि दुकान की चोरी मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. खोजी कुत्ता के अलावे पटना से फोरेंसिंक जांच टीम को बुलाया जा रहा है. मामले का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा.