एनएच 80 का भी अतिक्रमण
चौड़ी सड़कें भी अतिक्रमण के कारण पड़ रही हैं छोटी सड़कों पर लगातार बढ़ता जा रहा है ट्रैफिक लोड लखीसराय : जिले से होकर गुजरने वाले एनएच 80 के अलावे राजकीय पथों की सूरत जरूर बदली, लेकिन सड़कों के किनारे अवैध भंडारण, ट्रक, ट्रैक्टर व अन्य वाहन पड़ाव आदि से सड़कों की चौड़ाई कम हो […]
चौड़ी सड़कें भी अतिक्रमण के कारण पड़ रही हैं छोटी
सड़कों पर लगातार बढ़ता जा रहा है ट्रैफिक लोड
लखीसराय : जिले से होकर गुजरने वाले एनएच 80 के अलावे राजकीय पथों की सूरत जरूर बदली, लेकिन सड़कों के किनारे अवैध भंडारण, ट्रक, ट्रैक्टर व अन्य वाहन पड़ाव आदि से सड़कों की चौड़ाई कम हो गयी है. सड़कों का इस प्रकार से किया गया अतिक्रमण सुरक्षित यात्रा में सबसे बड़ी बाधा साबित हो रही है. स्थिति ये है कि चौड़ी सड़कें भी अतिक्रमण के कारण छोटी पड़ रही हैं. सड़कों पर ट्रैफिक लोड भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
इसकी वजह से आये दिन दुर्घटना होती है. सड़क पर जहां-तहां खड़े वाहन से भी स्थिति विकट हो जाती है. एनएच 80 पर ही कई जगहों पर सड़क के दोनों ओर दर्जनों ट्रक खड़े कर दिये जाते हैं. अक्सर इसकी वजह से हादसे होते है. लगभग एक माह पूर्व सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर लाइन होटल के समीप एनएच पर खड़े ट्रक में बोलेरो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी. इसमें चालक को छोड़ कर बोलेरो पर सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी थी.
घटना के बाद भी हम सबक नहीं ले रहे. एनएच 80 पर सूर्यगढ़ा-लखीसराय के बीच निस्ता गांव के समीप सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध खड़े ट्रक हादसे को आमंत्रण देते प्रतीत होते हैं. इतना ही नहीं यहां अवैध भंडारण भी परेशानी का कारण बना हुआ है. यहां हर दिन नजर हटी, दुर्घटना घटी वाली स्थिति बनी होती है.
सूर्यगढ़ा की ओर जाने वाली सड़क में खतरनाक मोड़ पर बेतरतीब ढंग से ट्रकों के ठहराव से सड़क संकीर्ण हो जाती है. यहां सड़क पर ही वाहन पड़ाव का संचालन होता है. इससे परेशानी और बढ़ जाती है. बड़हिया में गंगासराय आदि जगहों के समीप भी ऐसी ही स्थिति बनी रहती है. व्यवसायियों के द्वारा सड़कों के किनारे भवन निर्माण सामग्री आदि का स्टोर किया जाना तो आम बात है.