17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी माइक्रोस्कोप का शुभारंभ

टीबी माइक्रोस्कोप का शुभारंभ राज्य में सर्वप्रथम सूर्यगढ़ा पीएचसी में हुआ उद्घाटन फोटो संख्या:08 – एलइडी माइक्रोस्कोप का उद्घाटन करते चिकित्सक. प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा निर्गत राज्य का प्रथम एलइडी फ्लोरोसेंस माइक्रोस्कोप का उद्घाटन बुधवार को स्थानीय पीएचसी में डॉ साकेत रंजन ने फीता काट कर किया गया. गुणवत्तापूर्ण एलइडी फ्लोरोसेंस माइक्रोस्कोप […]

टीबी माइक्रोस्कोप का शुभारंभ राज्य में सर्वप्रथम सूर्यगढ़ा पीएचसी में हुआ उद्घाटन फोटो संख्या:08 – एलइडी माइक्रोस्कोप का उद्घाटन करते चिकित्सक. प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा निर्गत राज्य का प्रथम एलइडी फ्लोरोसेंस माइक्रोस्कोप का उद्घाटन बुधवार को स्थानीय पीएचसी में डॉ साकेत रंजन ने फीता काट कर किया गया. गुणवत्तापूर्ण एलइडी फ्लोरोसेंस माइक्रोस्कोप के द्वारा टीबी रोगी के बलगम की जांच की व्यवस्था की गयी है. उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार ने की. इस बाबत टीबी रोग चिकित्सक डॉ रंजन ने बताया कि उक्त मशीन से बलगम जांच के माध्यम से रोगी का बीमारी से संबंधित पूरी जानकारी मिल जायेगी. साथ ही बेहतर इलाज के लिए टीबी रोगियों को किसी दूसरे संस्थान नहीं जाना पड़ेगा तथा बेहतर इलाज पीएचसी में मुहैया करवाया जायेगा. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि राज्य में सूर्यगढ़ा पीएचसी पहला सरकारी अस्पताल है जहां यह माइक्रोस्कोप मशीन उपलब्ध कराया गया है. इससे मरीजों के टीवी जांच में काफी मदद मिलेगा. इस मौके पर वरीय टीबी रोग चिकित्सक रवि रंजन कुमार, लैब पर्यवेक्षक विलास कुमार , ब्लॉक एमएसआई नूतन मेहता, प्रखंड लेखापाल हीरा लाल, केयर इंडिया रवींद्र महतो, लैब टेक्नीशियन उपस्थित थे. बाजार में खरीदारों की भीड़फोटो संख्या: 09-सूर्यगढ़ा बाजार में खरीदारी करते लोगसूर्यगढ़ा. मकर संक्रांति को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़. आगामी 15 जनवरी को मनाये जाने वाला मकर संक्रांति पर्व को लेकर पर्व से संबंधित सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार में भीड़ देखी जा रही है और काफी चलह-पहल देखने को मिल रही है. वहीं बाजार में चूड़ा, तिलबा, तिलकुट व पूजा सामग्री की खरीदारी काफी मात्रा की जा रही है. सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक दुकान पर ग्राहकों का काफी देखा गया. अपने पसंद का चूड़ा खरीदते ग्राहक नजर आये. 15 लाख की संपत्ति जल कर राखसूर्यगढ़ा. शाम्हो प्रखंड के टोटहा गांव के चार घरों में आग लगने से 15 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. मंगलवार की देर रात टोटहा गांव के स्व चंद्रचुड़ चौधरी के पुत्र राम प्रकाश चौधरी, नीरो चौधरी, रामबिजन चौधरी व सिकंदर चौधरी के घर अचानक आग लग जाने से अनाज, फर्नीचर, जेवरात, नगदी, कपड़ा व जरूरत मंद कागजात सहित 15 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से आग के चपेट में आये परिजनों को सुरक्षित निकाला जा सका. उक्त आशय की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी रामाकांत महतो ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण कर पीडि़त परिवार को सरकारी सहायता के तहत पचास-पचास किलो गेहूं, चावल एवं नगद चार हजार तीन सौ की दसे सहायता राशि उपलब्ध करवाया जा जायेगा. साथ ही चारों बीपीएल परिवार को इंदिरा आवास के तहत पक्का मकान बनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी को अनुशंसा कर इसकी जानकारी भेज दी जायेगी. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश चौधरी बीएसएफ जवान झुलन झा एवं क्षेत्रीय विधायक के मिडिया प्रभारी अमित कुमार द्वारा पीडि़त परिवार को सहायता के लिए कंबल चूड़ा,आलू एवं नगदी राशि उपलब्ध करवायी गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने सीओ को दिया आवेदन सूर्यगढ़ा. प्रखंड के माणिकपुर ओपी अंतर्गत खांड़पर गांव में चार मौजा के हजारों एकड़ जमीन की जल निकासी अवररूद्ध किये जाने वाले मामले का ग्रामीणों ने बुधवार को अंचलाधिकारी प्रेम कुमार को आवेदन देकर जल निकासी मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगायी. सलेमपुर, जकड़पुरा, सूर्यपुरा तथा गोपालपुर मौजा का हजारों एकड़ जमीन की जल निकासी का मुख्य मार्ग को खांड़पर के निवासी शीतल महतो के पुत्र रामदेव महतो द्वारा छड़ , सीमेंट से पीलर देकर अवैध कब्जा किये जाने के मामले को लेकर भवानीपुर, गोपालपुर, सलेमपुर, गरीबनगर, सूर्यपुरा व जकड़पुरा मौजे के 199 लोगों द्वारा एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन अंचलाधिकारी प्रेम कुमार को देकर सरकारी जमीन की मापी करवा कर जल निकासी के मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की मांग की है. वहीं आवेदन के आलोक में अंचलाधिकारी प्रेम कुमार राजस्व कर्मचारी बासुकी प्रसाद एवं अंचल कर्मी के साथ स्थल निरीक्षण किया गया. वहीं स्थल निरीक्षण के उपरांत अंचलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि उक्त निर्माणाधीन कार्य को तुरंत बंद करवाया गया. वहीं स्थलीय मापी के उपरांत अतिक्रमित सरकारी जमीन को मुक्त कराये जाने को लेकर अतिक्रमण कारियों को लिखित सूचना देकर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया जायेगा. वहीं अतिक्रमण मुक्त नहीं किये जाने पर अतिक्रमण कारियों के ऊपर लेबर कोस्ट सहित अन्य जुर्माना किया जायेगा.बकाया अनुदान के लिए शिक्षा मंत्री से मांगमेदनीचौकी. वित्त रहित माध्यमिक विद्यालय व इंटर महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बकाया अनुदान के भुगतान के लिए शिक्षा मंत्री से मांग की है. इंटर कॉलेज अमरपुर, श्रीराम जानकी उच्च वि झपानी, उच्च वि पहाड़पुर, गौरी शंकर उच्च विद्यालय कटेहर, जनता कॉलेज सूर्यगढ़ा, इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय भवानीपुर के अलावा इंटरनेशनल डिग्री कॉलेज घोसैठ. इस प्रखंड के वित्त रहित स्कूल व कॉलेज हैं. इंटर कॉलेज अमरपुर के शिक्षक प्रतिनिधि प्रो चंद्रदेव यादव ने बताया कि 2010 से ही अनुदान का भुगतान नहीं किया गया है.मतदाता सूची में दावा आपत्ति के 683 प्रपत्र जमामेदनीचौकी. पंचायत चुनाव 2016 को लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने तथा नाम में संशोधन के लिए कुल 683 दावा आपत्ति प्रपत्र प्रखंड कार्यालय में दिये गये. इनमें मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने के लिए 426 प्रपत्र ड़ जमा किये गये. वहीं सूची में शामिल को लेकर 256 दावा आपत्ति प्रपत्र ख जमा किये गये. जबकि नाम संशोधन के लिए महज एक प्रपत्र जमा किया गया. इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने दी.गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठकफोटो संख्या:10 – बैठक में बीडीओ एवं अन्य मेदनीचौकी. गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अांबेडकर सभा भवन में प्रखंड प्रमुख नीता देवी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें स्थानीय शिक्षण संस्थानों द्वारा झांकी निकालने व सांस्कृृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर सहमति जतायी गयी. बैठक में बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार, स्वतंत्रता सेनानी मंच के प्रखंड संयोजक प्रभाकर, घोसैठ पंचायत मुखिया नीरज कुमार, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक कृष्ण मुरारी कुमार, पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा के शिक्षक शशि भूषण मंडल, म. वि. जकड़पुरा के दिनेश कुमार सिंह, कन्या म.वि. के मुकुन्द कुमार, सेंट्रल स्कूल सूर्यगढ़ा क प्र. अ. मुकेश मिश्रा , डीपीएस बड़तल्ला के मुरारी मिश्रा आदि ने हिस्सा लिया.सेवानिवृत्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी का निधन मेदनीचौकी. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के वंशीपुर निवासी सेवानिवृत्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी जागेश्वर महतो की मंगलवार की देर रात मृत्यु हो गयी. वे हलसी प्रखंड में बीएओ के रूप में सेवानिवृत्त हुए. पंचायत मुखिया समेत स्थानीय लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भाव-भीनी श्रद्धांजलि दी.ऋृषि गांव में नहीं पहुंचा विकासफोटो संख्या:11 -ऋषि गांव का जर्जर पथ मेदनीचौकी. किरणपुर पंचायत के ऋषि गांव आज भी विकास की रोशनी से कोसों दूर है. आजादी के 68 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस गांव के लोगों को बुनियादी सुविधा नहीं मिल पायी है. गांव की सड़क जर्जर है. जबकि पंचायत द्वारा बीते तीन वर्षों में उक्त सड़क पर दो बार निर्माण का कार्य किया जा चुका है. इसके बाद भी सड़क जहां तहां बुरी तरह टूट-फूट गयी है. कहीं-कहीं तो अंधेरे में पैदल चलना दूभर हो गया है. गांव में पेयजल की सुविधा नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि जन प्रतिनिधि योजना का क्रियान्वयन कर राशि निकाल लेते हैं.लेकिन गांव के दर्द को कोई नहीं समझते. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण किये जाने की मांग की है. पंचायत प्रतिनिधि से संपर्क की कोशिश बेकार रही.बिजली चोरी में 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जकजरा. कजरा फीडर अंतर्गत विभिन्न गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभा के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने कुल 6 लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने के विरुद्ध में मंगलवार को कजरा थाना में जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी है. कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि छह विद्युत चोरी के आरोपी से कुल लगभग लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस मामले को लेकर कजरा थाना कांड संख्या 03/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें