समस्या के निराकरण को लेकर ग्रामीण करेंगे सड़क जाम
समस्या के निराकरण को लेकर ग्रामीण करेंगे सड़क जाम फोटो 8(सड़क पर हो रहा पोल्ट्री फार्म का निर्माण)चंद्रमंडीह . थाना क्षेत्र के दोमुहान गांव के लोग अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार को सड़क जाम करेंगे़ ग्रामीण जगदीश साह, रामकिशुन साह, निसार आलम,परमेश्वर साह,युनुस, मंसूर मुस्लिम,संजय बेसरा,बबुआ बेसरा, संजय हेंब्रम,अनिल किस्कु,सिरिल किस्कू,जोहान हांसदा दर्जनों सहित […]
समस्या के निराकरण को लेकर ग्रामीण करेंगे सड़क जाम फोटो 8(सड़क पर हो रहा पोल्ट्री फार्म का निर्माण)चंद्रमंडीह . थाना क्षेत्र के दोमुहान गांव के लोग अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार को सड़क जाम करेंगे़ ग्रामीण जगदीश साह, रामकिशुन साह, निसार आलम,परमेश्वर साह,युनुस, मंसूर मुस्लिम,संजय बेसरा,बबुआ बेसरा, संजय हेंब्रम,अनिल किस्कु,सिरिल किस्कू,जोहान हांसदा दर्जनों सहित दर्जनों लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने को लेकर प्रधानमंत्री सड़क चकाई से दोमुहान होते हुये बरमसिया गांव तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. दोमुहान निवासी मदन किस्कू द्वारा बीच सड़क पर ही पोल्ट्री फार्म खोले जाने को लेकर भवन निर्माण कराया जा रहा है. जिससे सड़क निर्माण कार्य यहां आकर अवरूद्ध हो गया है़ इस कारण उक्त सड़क से लाभान्वित होने वाले अन्य गांव के ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गयी है़ ग्रामीणों ने बताया कि इसे लेकर मदन किस्कू से बातचीत करने का भी कोई लाभ नहीं होने पर हमलोग अपनी समस्या को लेकर अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी से मिलकर एक आवेदन दिया.अंचलाधिकारी द्वारा इसे लेकर कोर्ट जाने का सलाह दिया गया़ जिससे हम ग्रामीण परेशानी महसूस कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि हमें भय है कोर्ट के शरण में जाने के उपरांत सड़क निर्माण कार्य लंबे समय तक अवरुद्ध हो कर रह जायेगा.ग्रामीण साथ ही बताते हैं कि इस लेकर हमलोगों ने सार्वजनिक रुप से बैठक में निर्णय लिया कि अपने मांगों को लेकर चकाई के सड़क पर बैठकर धरना-प्रदर्शन करेंगें.इस बाबत पूछे जाने पर थानाअध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि इसे लेकर ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है़
