वश्विवद्यिालय का दर्जा दिये जाने को लेकर सौंपा मांग पत्र

विश्वविद्यालय का दर्जा दिये जाने को लेकर सौंपा मांग पत्र इरिमी के निदेशक से मिले नागरिक मंच व चैंबर के प्रतिनिधि फोटो संख्या : 15,16फोटो कैप्सन: ज्ञापन सौंपते चैंबर पदाधिकारी व नागरिक मंच के कार्यकर्ता प्रतिनिधि : जमालपुरइंडियन रेलवे इंस्टीच्यूट ऑफ मेकनिकल एंड इलक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इरिमी) से स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश (एससीआरए) की बहाली बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 9:51 PM

विश्वविद्यालय का दर्जा दिये जाने को लेकर सौंपा मांग पत्र इरिमी के निदेशक से मिले नागरिक मंच व चैंबर के प्रतिनिधि फोटो संख्या : 15,16फोटो कैप्सन: ज्ञापन सौंपते चैंबर पदाधिकारी व नागरिक मंच के कार्यकर्ता प्रतिनिधि : जमालपुरइंडियन रेलवे इंस्टीच्यूट ऑफ मेकनिकल एंड इलक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इरिमी) से स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश (एससीआरए) की बहाली बंद करने को लेकर नागरिक मंच तथा चैंबर के पदाधिकारियों ने इरिमी के निदेशक एके गुप्ता से बुधवार को भेंट कर मांग पत्र सौंपा. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व मोरचा एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष वासुदेव पुरी ने किया.मांग पत्र में एससीआरए की परीक्षा से प्रतिबंध हटाने तथा जमालपुर स्थित इरिमी को रेलवे इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग की गई. कहा गया कि इरिमी जमालपुर के लिए एक गौरवशाली संस्थान है. भारतीय रेल का गौरवशाली इतिहास रचने में यहां के दक्ष एवं समर्पित इंजीनियरों व अधिकारियों की कर्मठता की अहम भूमिका रही है. जबकि एससीआरए से प्रशिक्षित रेलवे अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के पद को सुशोभित किया है. यहां एससीआरए की पढ़ाई बंद होने से जमालपुर के गौरव का भी क्षरण होगा. एक तरफ भारत सरकार का संकल्प है कि समूचे देश में रेलवे के चार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय की स्थापना की जाये, ऐसे में यहां से एससीआरए को बंद करना उचित नहीं है. इरिमी के पास पर्याप्त आधारभूत संरचना मौजूद है. इसलिए चार में से एक रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना जमालपुर में ही किया जाये. इससे रेलवे पर अलग से आर्थिक बोझ भी नहीं बढ़ेगा और राजस्व की भी बचत होगा. प्रतिनिधिमंडल में मोरचा के उमेश कुमार आजाद, सीएन सिंह, ज्योति कुमार, मो मोकीम, इंद्रदेव दास, गौतम आजाद, मुनिलाल मंडल, हिमांशु तथा चैंबर के सचिव संजय अग्रवाल, संतोष कुमार गुप्ता, शाह मोहम्मद व हेमंत कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version