मकर संक्रांति के अवसर पर खाद्य सामाग्री का वितरण

मकर संक्रांति के अवसर पर खाद्य सामाग्री का वितरण फोटो 3(दही चुड़ा का वितरण करते भाजपा कार्यकर्ता व नेता)जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के भछियार स्थित आंबेडकर सामुदायिक भवन में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सोनेलाल पासवान व अल्पसंख्यक अध्यक्ष मुस्ताक अंसारी के द्वारा महादलितों लोगों के बीच मकर संक्राति को लेकर दही, चूड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 6:41 PM

मकर संक्रांति के अवसर पर खाद्य सामाग्री का वितरण फोटो 3(दही चुड़ा का वितरण करते भाजपा कार्यकर्ता व नेता)जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के भछियार स्थित आंबेडकर सामुदायिक भवन में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सोनेलाल पासवान व अल्पसंख्यक अध्यक्ष मुस्ताक अंसारी के द्वारा महादलितों लोगों के बीच मकर संक्राति को लेकर दही, चूड़ा व तिलकुल का वितरण किया गया. मौके पर जिला मंत्री सोनेलाल पासवान व भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के जिला अध्यक्ष मुसताक अंसारी ने बताया कि समाज के निचले पायदान पर बसर कर रहे लोगों के लिए कुछ करने की चाहत के तहत ही यह कार्य किया गया है. पर्व के अवसर पर ऐसे कार्यों के होने से समाज में अपनत्व की भावना में भी वृद्धि होती है. पर्व हमेशा लोगों को आपसी प्रेम व भाईचारा का ही संदेश देता है.हम सबों को समाज के सभी वर्ग केे लोगों को पर्व-त्योहार के अवसर पर साझीदार बनाना चाहिए. इस दौरान राजू ठठेरा, राहुल कुमार, मनोज भगत, जिला प्रवक्ता अजीत कुमार, महेश पासवान, विजय लेहरी, सुबोध दास, कृष्णा रविदास, बनारसी मांझी, गिरजा मांझी, विनोद मांझी, मुरारी तुरी, मो हासिम विनोद कुमार सहित दर्जनो लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version