15 लाख की संपत्ति जलकर राख
15 लाख की संपत्ति जलकर राखप्रतिनिधि, सूर्यगढ़ाप्रखंड के समीपवर्ती क्षेत्र के शाम्हो प्रखंड के टोटहा गांव के चार घरों में आग लगने से 15 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात टोटहा गांव के स्व चंद्रचूड़ चौधरी के पुत्र राम प्रकाश चौधरी, नीरो चौधरी, रामविजन चौधरी […]
15 लाख की संपत्ति जलकर राखप्रतिनिधि, सूर्यगढ़ाप्रखंड के समीपवर्ती क्षेत्र के शाम्हो प्रखंड के टोटहा गांव के चार घरों में आग लगने से 15 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात टोटहा गांव के स्व चंद्रचूड़ चौधरी के पुत्र राम प्रकाश चौधरी, नीरो चौधरी, रामविजन चौधरी व सिकंदर चौधरी के घर अचानक आग लग जाने से अनाज, फर्नीचर, जेवरात, नगदी, कपड़ा व जरूरतमंद कागजात सहित 15 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से आग के चपेट में आये परिजनों को सुरक्षित निकाला जा सका. इस बाबत अंचलाधिकारी रामाकांत महतो ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता के तहत 50-50 किग्रा गेहूं, चावल व नगद चार हजार तीन सौ की सहायता राशि उपलब्ध करवायी जायेगी. साथ ही चारों बीपीएल परिवार को इंदिरा आवास के तहत पक्का मकान बनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी को अनुशंसा कर इसकी जानकारी भेज दी जायेगी. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश चौधरी, बीएसएफ जवान झूलन झा व क्षेत्रीय विधायक के मीडिया प्रभारी अमित कुमार द्वारा पीड़ित परिवार को सहायता के लिए कंबल, चूड़ा, आलू व नगदी राशि उपलब्ध करवायी गयी है.