कृषि गांव में नहीं पहुंचा विकास
कृषि गांव में नहीं पहुंचा विकासफोटो संख्या:06 – ऋषि गांव का जर्जर पथ मेदनीचौकी. किरणपुर पंचायत का ऋषि गांव आज भी विकास की रोशनी से कोसों दूर है. आजादी के 68 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस गांव के लोगों को बुनियादी सुविधा नहीं मिल पायी है. गांव की सड़क जर्जर है, जबकि पंचायत […]
कृषि गांव में नहीं पहुंचा विकासफोटो संख्या:06 – ऋषि गांव का जर्जर पथ मेदनीचौकी. किरणपुर पंचायत का ऋषि गांव आज भी विकास की रोशनी से कोसों दूर है. आजादी के 68 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस गांव के लोगों को बुनियादी सुविधा नहीं मिल पायी है. गांव की सड़क जर्जर है, जबकि पंचायत द्वारा बीते तीन वर्षों में उक्त सड़क पर दो बार निर्माण का कार्य किया जा चुका है. इसके बाद भी सड़क जहां तहां बुरी तरह टूट-फूट गयी है. कहीं-कहीं तो अंधेरे में पैदल चलना दूभर हो गया है. गांव में पेयजल की सुविधा नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि योजना का क्रियान्वयन कर राशि निकाल लेते हैं, लेकिन गांव के दर्द को कोई नहीं समझते. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण किये जाने की मांग की है. पंचायत प्रतिनिधि से संपर्क की कोशिश बेकार रही.