धूमधाम से मना मकर संक्रांति
धूमधाम से मना मकर संक्रांति झाझा. मकर संक्रांति को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा गुरुवार को नदी स्नान किया गया. इसे ले कर अहले सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के नदी वतालाब में लोगों की भीड़ देखी गयी.जानकारी के अनुसार श्रद्धालु भक्तों ने नदी स्नान के उपरांत भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना कर अपने तथा अपने परिवार की […]
धूमधाम से मना मकर संक्रांति झाझा. मकर संक्रांति को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा गुरुवार को नदी स्नान किया गया. इसे ले कर अहले सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के नदी वतालाब में लोगों की भीड़ देखी गयी.जानकारी के अनुसार श्रद्धालु भक्तों ने नदी स्नान के उपरांत भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना कर अपने तथा अपने परिवार की कुशलता का कामना भी किया. प्रखंड व नगर क्षेत्र के श्रद्घालुओं में मत भिन्नत्ता देखी गयी तथा कुछ लोग शुक्रवार को पर्व मनाने की बात करते देखे गये. मकर संक्राति को लेकर शाम के वक्त प्रखंड क्षेत्र के लोगों का झुंड यक्षराज पहाड़ पर भी परिवार के सदस्यों के साथ सैर करते देखे गए.