सरकार किसानों के लिए विशेष अनुदान घोषित करें
सरकार किसानों के लिए विशेष अनुदान घोषित करें जमुई. चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जलवायु परिवर्तन का रबी फसल पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में राज्य सरकार किसानों के लिए विशेष अनुदान घोषित करे.उनकी फसल क्षति का पूर्वानुमान लगाया जाय. जिससे अन्नदाताओं को […]
सरकार किसानों के लिए विशेष अनुदान घोषित करें जमुई. चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जलवायु परिवर्तन का रबी फसल पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में राज्य सरकार किसानों के लिए विशेष अनुदान घोषित करे.उनकी फसल क्षति का पूर्वानुमान लगाया जाय. जिससे अन्नदाताओं को भविष्य में कोई घातक कदम उठाने से बचाया जा सके. इसके अलावे प्रशासन को इस दिशा में काफी संवेदनशील होकर किसानों के साथ पेश आने की जरूरत है. उन्होनें कहा कि पूस के महीने में यदि धूप से पीठ पर तीव्र गरमी का अहसास हो रहा है तो समझा जा सकता है कि राज्य के रीढ़ किसान भाइयों की क्या स्थिति हो रही होगी और उनकी रबी फसल का क्या हाल हो रहा होगा. रबी की फसल के लिए नमी और अनुकूल मौसम आवश्यक है.रबी फसल के तहत किसानों ने गेहूं,चना,मकई,आलू,मसूर आदि की बुआई की है. मगर मौसम की मार से किसान तबाह हो रहे हैं. सर्दी में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. यदि मौसम का यही आलम रहा तो उत्पादन बेहद कम होगा और किसानों के समक्ष भारी संकट पैदा हो जायेगा. साथ ही कहा कि राज्य सरकार की नाकामी के कारण भीषण सूखाग्रस्त बिहार में आधिकारिक तौर पर सूखा क्षेत्र घोषित नहीं किया गया.उसके बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत कर धान उपजाया लेकिन उसकी खरीद नहीं हो रही है. पूर्व विधायक ने सरकार से किसानों की हालात को देखते हुए विशेष अनुदान घोषित करवाने की मांग किया है.