पेंशनर समाज के सदस्यों की बैठक

पेंशनर समाज के सदस्यों की बैठक जमुई . बिहार पेंशनर समाज के जिला कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में हुई. बैठक में पेंशनरों के पेंशन भुगतान की समस्या की समाधान हेतु भारतीय स्टेट बैंक में अलग काउंटर खोलने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 7:28 PM

पेंशनर समाज के सदस्यों की बैठक जमुई . बिहार पेंशनर समाज के जिला कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में हुई. बैठक में पेंशनरों के पेंशन भुगतान की समस्या की समाधान हेतु भारतीय स्टेट बैंक में अलग काउंटर खोलने की मांग स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक से की गयी. साथ ही पेंशनर समाज के सदस्यों के बैठने के लिए मकान दिलवाने हेतु जिलाधिकारी से मांग करने और शिक्षक पेंशनधारियों के लिए लंबित मांगों को पूरा करने हेतु डीईओ से मिलने का निर्णय लिया गया. 26 जनवरी को पेंशनर समाज के कार्यालय में झंडोतोलन करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान मिलन कुमार,प्रमोट कुमार सिंह,कैलाश महतो,रामनरेश शर्मा,बासुदेव महतो पेंशनर समाज की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर कपिलदेव सिंह,रणवीर कुमार सिंह,राजकुमार राम,शत्रुघ्न पासवान,कैलाश बिहारी सिंह,गोखुला प्रसाद सिंह,रविंद्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version