कदाचारमुक्त होगा मैट्रीक व इंटरमीडिएट की परीक्षा

कदाचारमुक्त होगा मैट्रीक व इंटरमीडिएट की परीक्षा * शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक* मैट्रिक के लिए 20 व इंटर के लिए 21 परीक्षा केंद्र घोषित फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, मुंगेर ———–समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को आगामी मैट्रीक व इंटरमीडिएट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 7:28 PM

कदाचारमुक्त होगा मैट्रीक व इंटरमीडिएट की परीक्षा * शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक* मैट्रिक के लिए 20 व इंटर के लिए 21 परीक्षा केंद्र घोषित फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, मुंगेर ———–समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को आगामी मैट्रीक व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. साथ ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों की दशा स्थिति पर भी विचार विमर्श किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा उपस्थित थे.जिलाधिकारी ने कहा कि मैट्रीक व इंटरमीडिएट की आगामी परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त होगी. इसके लिए ऐसी व्यवस्था बनायी जाय कि केंद्र के ईदगिर्द परिंदा भी पर नहीं मार सके. इसके लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए वहां पूर्व में ही तैयारियां पूरी कर ली जाये. ताकि परीक्षार्थी शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दे सके. मैट्रीक की परीक्षा के लिए जिले भर में जहां कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 21 केंद्र बनाये जायेंगे. जिले के पांच परीक्षा केंद्र को लेकर विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है कि इन केंद्रों में पूर्व से कदाचार की शिकायत रही है. इसलिए यहां इस बार केंद्र बनाया जाय या नहीं. इस संदर्भ में भी डीएम व एसपी स्तर पर समीक्षा की गयी. इन विद्यालयों में उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी, विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज, बाल्मिकी राजनीति बालिका उच्च विद्यालय माधोपुर, उच्च विद्यालय शांतिनगर तारापुर व इवनिंग कॉलेज मुंगेर शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version