शिरडी साईं बाबा की अभिषेक पूजा आज
शिरडी साईं बाबा की अभिषेक पूजा आजलखीसराय. 15 जनवरी शुक्रवार को मकर संक्रांति के सुअवसर पर श्री साई बाबा का अभिषेक पूजा कार्यक्रम आयोजित की गयी है. यह जानकारी श्री साईं मंदिर निर्माण समिति की अध्यक्ष भूतपूर्व विधायक श्रीमती सुनैना शर्मा ने दी. कहा कि गंगा जल, दूध, गुड़, दही इत्यादि चीजों से साईं बाबा […]
शिरडी साईं बाबा की अभिषेक पूजा आजलखीसराय. 15 जनवरी शुक्रवार को मकर संक्रांति के सुअवसर पर श्री साई बाबा का अभिषेक पूजा कार्यक्रम आयोजित की गयी है. यह जानकारी श्री साईं मंदिर निर्माण समिति की अध्यक्ष भूतपूर्व विधायक श्रीमती सुनैना शर्मा ने दी. कहा कि गंगा जल, दूध, गुड़, दही इत्यादि चीजों से साईं बाबा का अभिषेक किया जायेगा. संध्या में आरती की जायेगी. आरती समापन के बाद महाभंडारा का भी आयोजन किया जायेगा. उपर्युक्त सभी कार्यक्रम नवनिर्मित साईं मंदिर पूर्वी कार्यानंद नगर, वार्ड नंबर आठ लखीसराय में आयोजित की जायेगी.