आगामी 18 व 19 जनवरी को प्रधानाध्यापकों को मिलेगा प्रशक्षिण

आगामी 18 व 19 जनवरी को प्रधानाध्यापकों को मिलेगा प्रशिक्षणकजरा. कजरा शिक्षांचल के कुल 10 संकुल संसाधन केंद्रों के अधीनस्थ विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के बीच डी वार्मिंग का प्रशिक्षण सूर्यगढ़ा पीएचसी के बीएचएम प्रफुल्ल कुमार की देखरेख में आगामी 18 व 19 जनवरी का शिक्षांचल कार्यालय के सभागार में आयाेजित किया गया है. इसमें वर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 8:01 PM

आगामी 18 व 19 जनवरी को प्रधानाध्यापकों को मिलेगा प्रशिक्षणकजरा. कजरा शिक्षांचल के कुल 10 संकुल संसाधन केंद्रों के अधीनस्थ विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के बीच डी वार्मिंग का प्रशिक्षण सूर्यगढ़ा पीएचसी के बीएचएम प्रफुल्ल कुमार की देखरेख में आगामी 18 व 19 जनवरी का शिक्षांचल कार्यालय के सभागार में आयाेजित किया गया है. इसमें वर्म की दवा एलवेंडाजोल वितरित की जायेगी. इस बाबत वीइओ रामचंद्र प्रसाद विमल ने बताया कि 18 व 19 जनवरी को पांच सीआरसी मसूदन, लोसघानी, महेशपुर, घोघी बरियापुर, खैरा महसोनी व 19 जनवरी को कजरा, अमरपुर, नरोत्तमपुर, नवकाडीह उरैन व शोभनी के मध्य व प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसकी सूचना संकुल समन्वयकों को दे दी गयी है. ताकि अनिवार्य रूप से प्रधानाध्यापक उक्त अवसर पर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version