घायल छात्र की हुई मौत

लखीसराय : गुरुवार को टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर गांव में विद्यालय जा रहे 10 वर्षीय छात्र को एक बोलेरो वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रामगढ़ के समीप छात्र की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 2:30 AM

लखीसराय : गुरुवार को टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर गांव में विद्यालय जा रहे 10 वर्षीय छात्र को एक बोलेरो वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रामगढ़ के समीप छात्र की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय गढ़ी विशनपुर की चौथी क्लास का 10 वर्षीय छात्र धरमवीर ठाकुर के पुत्र सूरज कुमार अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई करता था. विद्यालय जाने के दौरान सड़क पार करते समय एक तीव्र गति से आ रही बोलेरो ने उसे ठोकर मार दी.
इससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने छात्र को घायल देख तुरंत इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल पहुंचाया जहां से छात्र को उचित इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. पटना जाने के क्रम में रामगढ़ चौक पहुंचते ही छात्र ने दम तोड़ दिया. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version